दंगा पथक का मॉक ड्रिल, अनेक स्थानों पर नाकाबंदी व अपराधियों पर करवाई त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने गोंदिया जिला पुलिस की कड़े इंतजाम

बुलंद गोंदिया। संपूर्ण देश के साथ जिले में भी आयोजित होने वाले आगामी त्योहारों होली ,रंगउत्सव, रंग पंचमी ,गुड़ी पाड़वा, रमजान ईद, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, रामनवमी के अवसर पर जिले में कानून व सु व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोंदिया जिला पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें दंगा पथक के मॉक ड्रिल के साथ अनेक स्थानों पर नाकाबंदी, रूट मार्च अपराधिक प्रवृत्ति वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर शांति तथा दक्षता समिति की सभा ग्राम स्तर पर ली गई है, जिसमें पुलिस पाटिल, समिति के सदस्य, प्रतिष्ठित नागरिक शामिल थे। इसके साथ ही गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रूट मार्च के माध्यम से अपराधियों को कडा संदेश दिया है।
यदि कोईअसामाजिक हरकत करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएंगी।


साथ ही दंगा पथक शीघ्र कृती दल ,चार्ली पुलिस पेट्रोलिंग पथक के साथ उप विभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस थाने के सभी वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस हवलदार वह अन्य कर्मचारियों की बड़ी संख्या में मॉक ड्रिल की गई।
पुलिस की इस मॉक ड्रिल के चलते शहर के नागरिकों में सुरक्षा की भावना निर्माण हुई है तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग की तैयारी संपूर्ण है।
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये पर्व

गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कानून सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की जनता से आवाहन किया गया कि पर्वों के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा आपसी तालमेल रख त्योहारों को मनाये। इस दौरान अपराधी प्रवृत्ति व अ सामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देखकर सहयोग करें।

Share Post: