बुलंद गोंदिया। (सवांददाता आमगॉव)- गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पदमपुर सावंगी के खेत परिसर में 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर जघन्य हत्या करने का मामला 13 मार्च की सुबह 8 बजे के दौरान सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के ग्राम सावंगी- पदमपुर के मध्य पदमपुर निवासी केशोराव यादवराव बागडे के खेत परिसर में 13 मार्च की सुबह 8:00 बजे के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना की जानकारी आमगांव पुलिस को देने के पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान सावंगी निवासी नरेश लालचंद चौधरी उम्र 35 वर्ष में की। जानकारी के अनुसार मृतक यह 12 मार्च की शाम कुछ कार्य से आमगांव जाने के लिए घर से निकला था लेकिन रात में घर वापस नहीं आने पर
परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा नरेश की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया तथा 13 मार्च की सुबह पदमपुर मार्ग पर केशव राव बागडे के खेत परिसर में उसका मृत शरीर प्राप्त हुआ।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जांच किए जाने पर हत्या में उपयोग में लाया गया हथियार वह शराब व पानी की बोतल व अन्य वस्तुएं प्राप्त हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी पर प्रमोद मडामे, पुलिस निरीक्षक तिरुपति राणे ,लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे, डॉग एस्कॉर्ट की टीम के पुलिस हवलदार रॉबिन साठे, पुलिस सिपाही संजय सिवनकर स्वान वन के चालक पुलिस हवलदार मुनेश्वर बरेले घटना स्थल पर पहुंचे।
आमगांव पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण चिकित्सालय आमगांव में भिजवाकर आगे की जांच उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामें के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तिरुपति राणे द्वारा शुरू की गई।