बुलंद गोंदिया।अपने जीवन काल में रक्तदुत के रूप में निरंतर सेवा देने वाले रक्त मित्र स्व.आलोक बलदेव प्रसाद अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि 1 मार्च के अवसर पर अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है की रक्तदान करना, रक्तदान करवाना, रक्तदान महादान की जन जागृति करना वह आवश्यकता पड़ने पर निरंतर रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य कर रक्त दूत के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले भाई आलोक अग्रवाल असमय ही हमारे बीच से चले गए।
उनकी प्रथम पुण्यतिथि 1 मार्च शनिवार को मित्र परिवार द्वारा रक्तदूत को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में दोपहर 11 से 3बजे तक आयोजित किया गया था जिसमें 50 यूनिट रक्त संकलन किया गया तथा 50 रखदाताओं ने रक्तदान कर आलोक अग्रवाल को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहर के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के साथ-साथ सुधीर बजाज व पहली बार रक्तदान कु.विधि रजनीश गोयल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चंपालाल अग्रवाल ,अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ,डॉ. सचिन केलनका, प्रवीण अग्रवाल स्वास्तिक, रविवार बाबू अग्रवाल, महेश अग्रवाल (माया), रामअवतार अग्रवाल, गुड्डू चांदवानी, आशीष अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, पुरुषोत्तम मोदी, डॉ. दिनेश अग्रवाल। रमाकांत अग्रवाल। राजेश व्यास। नरेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज की विभिन्न हस्तिया उपस्थिति थी। ]
रक्तदान शिविर के लिए मित्र परिवार व प्रमुख रूप से आदेश शर्मा भाई नीरज व नितिन द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
इस अवसर पर शासकीय रक्त संकलन केंद्र के डॉक्टर सोनल मेश्राम, डॉक्टर संघश्रेया, टेक्नीशियन गणेश हुडे तथा पीआरओ विजय बिसेन ने रक्त संकलन किया।






