मुख्यधिकारी कि शह पर पार्किंग प्लाजा में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली तीन माह से अधिकृत कर्मचारी नहीं हो रही वसूली नप के राजस्व को लगाया जा रहा चुना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के भ्रष्टाचार के मामले में और एक नया कीर्तिमान सामने आया है। शहर के मध्य स्थित पार्किंग प्लाजा में तीन माह से कोई अधिकृत कर्मचारी नियुक्त नहीं है फिर भी मुख्याधिकारी की शह पर वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर वसूली हो रही है लेकिन आने वाली राशि कहां जमा हो रही यह अधिकारियों को पता नहीं जिससे नप के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।

गौरतलब है की गोंदिया शहर के मुख्य बाजार परिसर में वाहनों की बेहतरीन पार्किंग से होने वाली समस्याओं से निजात के लिए शहर पुलिस थाने के पीछे एक विशाल पार्किंग प्लाजा का निर्माण किया गया है जहां सैकड़ो वाहनों की पार्किंग प्रतिदिन की जाती है।
पार्किंग प्लाजा का उद्घाटन आनन फांनन में किया गया था लेकिन किसी भी प्रकार की निविदा या टेंडर प्रक्रिया पार्किंग प्लाजा के लिए नहीं होने से गत कुछ वर्षों से नगर परिषद द्वारा ठेकेदारी पद्धति पर कर्मचारियों को नियुक्त कर बाजार विभाग के माध्यम से पार्किंग प्लाजा में वाहनों से पार्किंग की राशि ली जा रही थी।
लेकिन प्रशासक व मुख्याधिकारी संदीप चिद्रवार द्वारा 12 दिसंबर 2024 को ठेकेदारी पद्धति से कर्मचारी आपूर्ति करने वाली संस्था का ठेका रद्द किया गया उसी दिन से ठेकेदार के कर्मचारी बंद हो गए थे लेकिन फिर भी पार्किंग प्लाजा में वसूली निरंतर चल रही है। जबकि वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारी ना तो कर्मचारी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के बताए जा रहे ना तो नगर परिषद द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार से अधिकृत किया है।
तीन माह से कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन कौन देगा इस पर भी प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्याधिकारी व प्रशासक के मौखिक आदेश से पार्किंग प्लाजा में वाहनों की पार्किंग की वसूली निरंतर चल रही है जिसे प्राप्त होने वाली राशि नगर परिषद में जमा हो रही है या नहीं इस संदर्भ में बाजार विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है जिससे यह प्रश्न निर्माण हो रहा है की गति तीन माह से पार्किंग प्लाजा से आने वाली वसूली की राशि किसके जेब में जा रही है या नगर परिषद के खजाने में जमा हो रही या किसी को व्यक्तिगत लाभ मिल रहा है यह यक्ष प्रश्न निर्माण होने लगा है।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया नगर परिषद का प्रभार जब से संदीप चिद्रवार ने प्रशासक व मुख्याधिकारी के रूप में संभाला है तब से वह अधिकांश नगर परिषद में उपलब्ध ही नहीं होते कभी-कभी मात्र प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय में ही उपस्थित होते हैं तथा उनके कार्यकाल में विभिन्न प्रश्न सामने आ रहे हैं जिससे नगर परिषद में प्रशासक राज्य की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है।

इन्हीं भ्रष्टाचार कार्य प्रणाली को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा भी एक समीक्षा सभा लेकर नगर परिषद प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है फिर भी नगर परिषद प्रशासन में अधिकारियों में किसी भी प्रकार का सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।
कभी ऐसो आराम के लिए थार की खरीदी तो कभीकिसी एक एजेंसी से बिल के नाम पर अधिक कमीशन की वसूली कर एक साथ 50 लाख रुपए का भुगतान करने का मामला जिसमें ठेकेदारों द्वारा हंगामा मचाए जाना तथा नगर परिषद की बदहाल होती आर्थिक स्थिति के बावजूद राजस्व को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है क्या जिलाधिकारी महोदय इस पर संज्ञान लेकर संबंधित मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे ऐसी चर्चा शहर के नागरिकों में निरंतर चलती रहती है।

गंदगी से बजबजा रहा पार्किंग प्लाजा
पार्किंग प्लाजा में आने वाले व बाजार परिसर में आने वाले नागरिकों के लिए पार्किंग प्लाजा परिसर में शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन साफ सफाई न होने के चलते गंदेगी से बजबजा रहा है। जिसमें अंदर जाना तो दूर गेट के पास जाने पर ही बदबू का ऐसा झोंका आता है कि नागरिक सोच क्रिया के लिए अंदर जा ही नहीं पाते हैं।

कर्मचारी किसके लिए कार्य कर रहे हैं यह उन्हें नहीं पता
पार्किंग प्लाजा में ठेकेदारी पद्धति के समय ठेकेदार के कर्मचारी कार्यरत थे जिसमें से वर्तमान समय में चार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं तथा तीन कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं। उनसे चर्चा किए जाने पर यह बात सामने आई कि वह किसके लिए काम कर रहे हैं या उन्हें भी नहीं पता है तथा उन्होंने जानकारी दी की पार्किंग प्लाजा की आने वाली कुछ ऋषि राशि नगर परिषद में जमा की जाती है लेकिन इस मामले में जब बाजार विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो राशि जमा हो रही या नहीं इस संदर्भ में अनभीगकता जाहिर की।

टेंडर प्रक्रिया हो चुकी
पार्किंग प्लाजा के लिए ई -नीलामी की टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है आगामी सप्ताह में संबंधित नीलामी कर्ता को कार्य देश जारी किया जाएगा।
-राकेश सव्वालाखें
बाजार विभाग प्रमुख नगर परिषद गोंदिया।

Share Post: