बुलंद गोंदिया। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते उपचार के लिए कोरोना बाधित मरीज निजी चिकित्सालय में जाते हैं। लेकिन कुछ मामलों में चिकित्सालयो द्वारा उपचार के लिए अधिक राशि ली जाती है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त होने पर तीन चिकित्सालयो पर कार्यवाही कर 73300 की ली गई अतिरिक्त राशि की वसूली कर संबंधित मरीजों को वापस की गई। विशेष यह है कि नागरिकों से कोरोना उपचार के लिए निजी चिकित्सालय कि प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी राजेश खवले नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। तथा जिनके मार्गदर्शन में जिला शल्य चिकित्सक, स्वास्थ्य अधिकारी व मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी जि.प कि समिति गठित की गई है। साथ ही कोरोना के उपचार के लिए 6 मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयो पर नजर रखने के लिए 6 स्वतंत्र नोडल अधिकारी के दल की नियुक्ति भी की गई है, जिनके द्वारा अतिरिक्त राशि लेने तथा अन्य शिकायतों पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के उपचार के लिए मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय में महाराष्ट्र शासन द्वारा निश्चित की गई दर के अनुसार ही भुगतान लेना है तथा जिसकी जानकारी तथा संपर्क अधिकारी की जानकारी चिकित्सालय में प्रदर्शित करना है। उपचार के लिए शहर में मरीज जिले के बाहर, राज्य से व जिले के अन्य क्षेत्रों से आते हैं। लेकिन कुछ निजी चिकित्सालय द्वारा तय की गई दरों से अधिक की राशि बिल में वसूल करते हैं। इस संदर्भ में संबंधित परिवार द्वारा लिखित में शिकायत नोडल अधिकारी अथवा जिला अधिकारी के नियंत्रण कक्ष के संपर्क क्रमांक 07182 -230196 पर करने का आव्हान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।