पुरी – गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच से 8 किलो गांजा रेलवे सुरक्षा बल ने किया जप्त

बुलंद गोंदिया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपेरशन नारकोस के तहत पुरी – गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 12994 की जनरल बोगी में जांच के दौरान दरेकसा स्टेशन के समीप जांच में जनरल कोच में 1 लाख 64,480/- रुपये कीमत का 8 किलो 224 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया।

गौरतलब है की मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपूर दीपचंद आर्य के निर्देशानुसार ऑपरेशन नारकोष के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी की जांच का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इसी के तहत 11 फरवरी को गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी वी के तिवारी के नेतृत्व में गोंदिया के अधिकारियों व जवानों द्वारा ट्रेन क्रमांक 12994 पुरी गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच नंबर wr247443 में दुर्ग से गोंदिया के मध्य जांच अभियान चलाया जा रहा था तो सीट के नीचे एक नीले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में दिखाई दिया।
उस बैग के संदर्भ में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ किए जाने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दे पाई दे पाये
जांच टीम द्वारा बैग खोलकर देखे जाने पर उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए चार पैकेट मिले जिसमें मादक पदार्थ गंजा भरा हुआ था।
गाड़ी के गोंदिया रेलवे स्टेशन क्रमांक 3 पर पहुंचने पर जांच दल के सदस्यों द्वारा फोटोग्राफी वह वीडियोग्राफी कर बैग को उतार कर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार नितिन शिवचरण चवरे, व पंचों के समक्ष आगे की कार्रवाई के लिए गोंदिया रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की। .

Share Post: