बुलंद गोंदिया। गोंदिया से बालाघाट मध्य प्रदेश की ओर चलने वाली निजी सवारी बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को भरकर परिवहन किया जाता है जिससे आए दिन हादसे होते हैं। इसी के चलते 11 फरवरी की रात 10 से 11:00 बजे के दौरान गोंदिया बालाघाट मार्ग पर कटंगी में बस से एक यात्री की गिरकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है की गोंदिया से मध्य प्रदेश से परिवहन करने वाली निजी बसों के संचालको का आतंक काफी बढ़ चुका है मनमाने तरीके से यात्रियों को भरना मार्गों पर कहीं पर भी पार्किंग करना कानून का उल्लंघन करना तथा प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हो चुके हैं।
बस की क्षमता से तीन से चार गुना यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह ठुस कर लाना ले जाना जिससे आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 11 फरवरी की रात 10 से 11:00 बजे के दौरान गोंदिया से बालाघाट की ओर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 11 बी 4381 में क्षमता से अधिक 100 के ऊपर सवारियों को मवेशियों की तरह ठुस ठुस कर भरा गया था।
सवारी से भरी बस जब कटंगी ग्राम के समीप पहुंची तो बस के दरवाजे पर खड़े बालाघाट किरणापुर ग्राम धड़ी निवासी 29 वर्षीय युवक बुलेंद्र धनकलाल पटले का संतुलन बिगड़ गया तथा वह मार्ग पर गिर पड़ा इसी दौरान पीछे से आने वाले वाहन के नीचे आने से वह कुचल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी रामनगर पुलिस थाने को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बस चालक लालबर्रा निवासी तौफीक मोहम्मद खान को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रामनगर के पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे के मार्गदर्शन में एपीआय देशमुख द्वारा की जा रही है।