प्रेम के सब्जबाग दिखाकर किया गर्भवती शादी के लिए बोला तो जलाकर कि हत्या आरोपी शकील मुस्तफा सिद्दीकी पुलिस की हिरासत में

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत म्हसगांव /देबूटोला खेत परिसर में अज्ञात युवती की जलाकर हत्या के मामले में गोंदिया पुलिस द्वारा कुछ ही घंटे में खुलासा कर प्रेम के जाल में फंसा कर गर्भवती करने व शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी शकील मुस्तफा सिद्दीकी द्वारा युवती का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव जलाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र मेंम्हसगांव /देबूटोला खेत परिसर में 10 फरवरी की सुबह 25 से 30 वर्ष की एक महिला की जली हुई लाश पाई गई थी। इस हत्याकांड के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा उप विभागीय अधिकारी आमगांव प्रमोद मडामे द्वारा मामले की जल्द से जल्द कड़ाई से जांच करने का निर्देश लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक दिनेश लबादे गोरेगांव के पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी दिया गया।

आदेश मिलते ही जांच टीम आरोपी की वह मृतक युवती की पहचान के लिए जुट गयी।

इस मामले में फरियादी प्रतिमा विजय कुमार मानकर उम्र 40 पुलिस पाटिल देबूटोला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103,(1), 238 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल द्वारा सर्वप्रथम मृतक युवती की पहचान की जिसमेंमृतक की पहचान ग्राम मानेकसा कालिमाटी ) पो. ठाणे आमगाव निवासी पूर्णिमा विनोद नागवंशी उम्र 18 वर्ष के रूप में पहचान होने पर उसके माता-पिता वह रिश्तेदारों से गहराई से पूछताछ किए जाने पर मामला उजागर हुआ कि मृतक युवती यह मामा चौक गोविंदपुर रोड गोंदिया निवासी शकील मुस्तफा सिद्दीकी उम्र 38 वर्ष के ईट भट्टा में काम करती है।

इस जानकारी के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी शकील सिद्दीकी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किए जाने पर इस गंभीर मामले का खुलासा हुआ तथा आरोपी ने इस हत्याकांड की बात कबूल की तथा उसने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वह उसका प्रेम संबंध था।
इसी प्रेम संबंधों के चलते युवती गर्भवती हो गई थी तथा बार-बार उसके साथ रहने के लिए दबाव डाल रही थी जिससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी द्वारा उसे जान से मारने का निश्चित किया।
तथा घटनास्थल पर ले जाकर उसके गले में दुपट्टा डालकर गला घोटकर हत्या करने के पश्चात शरीर पर चादर वह तनक डालकर सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसे जलाकर हत्या की।
पुलिस द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा कुछ ही घंटे में किए जाने से एक बड़े मामले का खुलासा हुआ तथा आरोपी शकील मुस्तफा सिद्दीकी को गोरेगांव पुलिस के सुपुर्द कर आगे की जांच शुरू की। ]

इस मामले की जांच उप विभागीय पुलिस अधिकारी आमगांव प्रमोद मड़ामे, पुलिस निरीक्षक भुसारी गोरेगांव के मार्गदर्शन में महिला सहायक पुलिस निरीक्षक मीरा त्र्यंबके द्वारा की जा रही है।

उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के दिशा निर्देश अनुसार उपविभाग्य पुलिस अधिकारी उप विभाग आमगांव प्रमोद मड़ामें के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे सपोनि. धीरज राजूरकर, मपोउपनि वनिता सायकर, स्थानिक गुन्हे शाखा के पोहवा राजू मिश्रा, नेवालाल भेलावे, चित्तरंजन कोडापे, विठ्ठल ठाकरे, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, रियाज शेख, इंद्रजीत बिसेन, प्रकाश गायधने दुर्गेश तिवारी, सुबोध बिसेन, अजय रहांगडाले हंसराज भांडारकर, संतोष केदार, मपोशी स्मिता तोंडरे, पोशी दुर्गेश पाटील चापोशी कुंभलवार, राम खंडारे, तसेच पोलीस थाना गोरेगाव पोलीस निरीक्षक अजय भुसारी,पोलीस पथक, तथा तकनीकी सेल के – पोलीस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सपोनी ओमप्रकाश गेडाम, रोशन येरणे, योगेश रहिले ने अथक परिश्रम किया।

Share Post: