गोंदिया जिला परिषद विषय समिति चुनाव भाजपा के भगत,कुंभरे, चंद्रिकापुरे, ढेगे चारो उम्मीदवार विजयी राष्ट्रवादी कांग्रेस को लगा झटका

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद के विषय समिति सभापतियों के चार पदों के लिए 10 फ़रवरी सोमवार को जिला परिषद के सभागृह में आयोजित चुनाव में भाजपा के चारों उम्मीदवार विजयी हुए वहीं भंडारा जिला परिषद चुनाव का झटका गोंदिया में राष्ट्रवादीकांग्रेस को लगा तथा विषय समिति में एक भी पद नहीं मिला।

गोंदिया जिला परिषद में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस, चाबी वह निर्दलीय उम्मीदवारों का गठबंधन पिछले कार्यकाल में सत्ता में था तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भी महायुती ने एक साथ चुनाव लड़ा था जिसमें भाजपा के लायकराम भेंडारकर अध्यक्ष व राष्ट्रवादी के सुरेश हर्षे उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे किंतु भंडारा में विषय समिति के चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी द्वारा कांग्रेस का सहयोग किये जाने के चलते भाजपा को सत्ता से बाहर होना पड़ा जिसका खामियाजा गोंदिया जिला परिषद के चुनाव में राष्ट्रवादी को उठाना पड़ा।

10 फरवरी सोमवार को जिला परिषद के वसंतराव नाईक सभागृह में विषय समिति के चुनाव आयोजित किए गए थे, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में गोंदिया के उप विभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडाईत सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में जीप के सामान्य प्रशासन विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कुतीरकर ने चुनाव संपन्न करवाया।

विषय समिति के चुनाव के लिए भाजपा से मुंडीपार जीप क्षेत्र के डॉ. लक्ष्मण भगत, सरांडी जीप क्षेत्र से रजनी ताई कुंभरे महिला बाल कल्याण सभापति पद के लिए ,चाबी संघटना से पिंडकेपार जीप क्षेत्र की दीपा चंद्रिकापुरे वह इटखेडा जीप क्षेत्र से पूर्णिया ढेगे ने महिला बाल कल्याण सभापति पद हेतु नामांकन दाखिल किया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से महिला बाल कल्याण विषय समिति के लिए नेहा केतन तुरकर वह दो अन्य विषय समितियां के लिए किरण पारधी व जगदीश बावनथडे ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत होने व भंडारा के चुनाव परिणाम के चलते राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।


कांग्रेस की ओर से समाज कल्याण समिति के लिए उषा सहारे ,महिला बाल कल्याण समिति के लिए विमल कटरे वह अन्य दो समितियां के लिए जितेंद्र कटरे वह छाया नागपुरे मैदान थे मैदान में थे।
3:00 बजे हुए मतदान में भाजपा के उम्मीदवारों को 39 मत जिसमें भाजपा 26 चाबी 4 निर्दलीय 2 व राष्ट्रवादी 8 सदस्यों का समावेश था. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों को 13 मत मिले जिससे भाजपा के चारों विषय समिति के उम्मीदवार भारी बहुमत से निर्वाचित हुए।

भाजपा के तीनों विधायकों ने संभाली कमान
मिनी मंत्रालय जिला परिषद के विषय समिति सभापतियों के चुनाव के लिए विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले ,विधायक संजय पुराम जीप अध्यक्ष लायकराम भेडारकर पूर्व जीप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले वह अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जिला परिषद में पहुंचकर चुनाव की कमान संभाली वह भाजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भंडारा जिला परिषद विषय समिति चुनाव का बदला
भंडारा जिला परिषद में भी भाजपा व राष्ट्रवादी कांग्रेस की महायुति थी लेकिन एन समय पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा को झटका दिया था जिससे भंडारा जिला परिषद के विषय समिति चुनाव में कांग्रेस के सदस्य विजय हुए।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिला परिषद में उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा सदस्यों द्वारा राष्ट्रवादी को उपाध्यक्ष पद देने का भारी विरोध किया था लेकिन युति के चलते चुनाव एक साथ लड़ा था जिसमें भाजपा के लायकराम भेंडारकर अध्यक्ष व राष्ट्रवादी के सुरेश हर्षे उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे किंतुभंडारा में हुए चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी द्वारा भाजपा को दिए गए झटके का बदला भाजपा ने गोंदिया जिला परिषद चुनाव में लिया तथा राष्ट्रवादी को विषय समिति का एक भी पद नहीं दिया।

पदाधिकारीयों में महिलाओं कि 50% भागीदारी
गोंदिया जिला परिषद में सदस्यों में महिलाओं की 50% भागीदारी तो है लेकिन अब पदाधिकारी के पदों में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 50% हो गई है। जिसमें अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर ,उपाध्यक्ष सुरेश हर्षे ,सभापति लक्ष्मण भगत व महिला पदाधिकारी में सभापति दीपा चंद्रिकापुरे, सभापति पूर्णिमा ढेंगे वह सभापति रजनीताई कुभंरे का समावेश है। जिससे गोंदिया जिला परिषद में वास्तविक रूप से 50% महिला आरक्षण हो चुका है।

Share Post: