बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता देवरी )- नागपुर से डोंगरगढ़ की ओर जैन मुनि के संघ के साथ यात्रा कर रहे नागपुर निवासी भक्त शीतल जैन का देवरी के समीप मासुलकसा घाट पर ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई। .
प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के अनन्य भक्त साधु सेवा में हमेशा समर्पित रहने वाले शीतल जैन बुधवार 12 फरवरी को परम पूज्य वीर सागर जी महाराज का संघ लेकर डोंगरगढ़ की ओर बिहार कर रहे थे।
शाम 5:00 से 6:00 बजे के दौरान जब संघ मासुलकसा घाट पर पहुंचा तो अचानक शीतल जैन ट्रक की चपेट में आ गये।
इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए देवरी के उप जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जैन मुनि संघ के भक्त की ट्रक दुर्घटना में मौत मासुलकसा घाट पर हुआ हादसा
