बुलंद गोंदिया। गोंदिया भंडारा जिले के शिक्षण महर्षी स्व.य मनोहरभाई पटेल की 119वी जयंती का समारोह 9 फरवरी रविवार को डी.बी साइंस महाविद्यालय के प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वह अन्य प्रमुख हस्तीयो के हस्ते जिले के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। .
गोंदिया शिक्षण संस्था व गुजराती केलवानी मंडल द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त रूप से शिक्षा महर्षि स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिले के मेधावी विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्वर्ण पदक व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया जाता है।
इस वर्ष जयंती समारोह के उद्घाटक के रूप में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा प्रमुख अतिथि के रूप में जूबिलेंट लाइफसायंसेज के प्रबंधक हरिशंकर भरतीया, पूर्व सांसद नरेश गुजराल, उद्योगपति मोहित गुजराल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रफुल्ल पटेल करेंगे।
स्वर्गीय मनोहर भाई पटेल जयंती स्वर्ण पदक समारोह में इस वर्ष जिले के मेधावी विद्यार्थियों में
गोंदिया जिला – एस एस सी. में ऋषिकेश योगेशकुमार चिखलोंडे गुजराती नॅशनल हायस्कूल गोंदिया, कु. आंचल विनायक पुस्तोडे जी.एम. बी हायस्कूल अर्जुनी/मोर, एच. एस. सी. में ध्वनिल ब्रिजेशकुमार पटेल एस.एस.पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया, अभिषेक अजयकुमार अग्रवाल एस.एस.पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया, आदेश शरद देशमुख सरस्वती ज्युनियर कॉलेज अर्जुनी/मोर, बी ए पदवी में संतोष कुमार लिलाराम गावराने जगत आर्ट कॉमर्स एन्ड इंदिराबेन हरिहरभाई पटेल सायन्स कॉलेज, गोरेगाव, बी कॉम पदवी में पल्लवी अरुण बनोटे, एन एम डी महाविद्यालय गोंदिया, बी एस सी पदवी में दिव्या किशोर मस्के, धोटे बंधू सायन्स कॉलेज गोंदिया,
भंडारा जिला – एस एस सी. में रिद्धी किशोर हत्तीमारे जेसिस इंग्लिश हायस्कूल भंडारा, एच एस सी. में गुंजन देवानंद कोकसे एम. पी एल नेहरू जुनिअर कॉलेज तुमसर, बी ए पदवी में यामिनी ताम्रध्वज देशमुख जे एम पटेल महाविद्यालय भंडारा, बी कॉम पदवी में मोनिका दशरथ गायधने समर्थ महाविद्यालय लाखनी, बी एस सी पदवी में श्रेया खेमचंद निखाडे जे. एम पटेल महाविद्यालय भंडारा, बी टेक इंजिनियरींग में रिया मुकेश खन्ना एमआयइटी शहापूर।
गोंदिया वह भंडारा जिले के मेधावी विद्यार्थी व उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सत्कार किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम में गोंदिया व भंडारा जिले के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ऐसा आवाहन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व आयोजक समिति द्वारा किया गया है।