बुलंद गोंदिया। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी पर मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया व मारवाड़ी गोंदिया गरिमा एव श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क जन जागृति व जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विकास जैन ने अपने संबोधन में कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे लड़ने की आवश्यकता है।
गौरतलब है की वर्तमान लाइफस्टाइल के चलते कैंसर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिसमें मरीजो के जीवन पर संकट निर्माण हो रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा वह श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से स्वर्गीय रश्मि शशिप्रकाश शर्मा की स्मृति में विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर राजस्थानी ब्राह्मण भवन गोंदिया में निशुल्क जन जागृति व जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय रश्मि शशि प्रकाश शर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य चिकित्साको ने अपना बहुमूल्य समय देकर शिविर में जन जागृति कर उपस्थित नागरिकों की जांच की।
शहर के वरिष्ठ व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विकास जैन ने अपने जन जागृति संबोधन में कहा कि कैंसर के अनेक कारण है जिसमें सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। भारत में मुख्य रूप से ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर के मामले बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। जिसके लिए वर्तमान की लाइफ स्टाइल जिम्मेदार है साथ ही प्लास्टिक व तंबाकू सबसे बड़ा खतरा है। कैंसर बीमारी में लापरवाही ना बरती जाए तथा वर्तमान चिकित्सा पद्धति में अनेको आधुनिक उपचार सामने आ चुके है जिससे कैंसर से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।
आई एम ए फॉक्सी की अध्यक्ष महिला चिकित्सक डॉक्टर ऋतु जैन ने महिलाओं में होने वाले अग्नाशय वह बच्चेदानी के कैंसर के संदर्भ में सावधानी व उपचार के संदर्भ में जानकारी दी तथा कहा कि 40 वर्ष के पश्चात सभी ने 3 वर्ष में एक बार अपनी नियमित जांच करवाना चाहिए।
रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर मिलिंद देशमुख ने कहां की आज समाज में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है हर किसी का कोई ना कोई करीबी को कैंसर हो रहा है इसके लिए जीवन पद्धति मुख्य रूप से जिम्मेदार है। हमने पश्चिमी सभ्यता को अपनाया गया है लेकिन भारतीय कल्चर को हम भूल चुके हैं। कैंसर जैसी बीमारी के बचाव के लिए भारतीय संस्कृति व कलर वह खानपान की शैली आज के समय में महत्वपूर्ण है। जंक फूड इसका मुख्य कारण है कैंसर से बचाव के लिए शारीरिक व्यायाम वह मेहनत जरुरी है कैंसर में प्राथमिक जांच ही महत्वपूर्ण है उपचार के दौरान रेडियोथैरेपी वह कीमोथेरेपी से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
डॉ लता जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में कैंसर का प्रमाण अधिक है तथा कैंसर की बीमारी आने के पूर्व पहले वार्निंग मिलती है जिस समय रहते सजक हो जाने पर उपचार किया जा सकता है साथ ही कैंसर से बचाव के लिए सात्विक भोजन संतुलित आहार समय पर चिकित्सक के पास जाना महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर नोव्हील ब्राह्मणकर , डॉक्टर मौसमी ब्राह्मणद्वारा भी उपस्थितियों को कैंसर से बचाव के संदर्भ में जानकारी दी। मंच पर आई एम ए के कोषाध्यक्ष डॉक्टर नितेश नागभिरे रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल के राकेश हत्तीमारे प्रमुख अतिथि गोविंद अग्रवाल ,संतोष पुरोहित अध्यक्ष राजस्थानी ब्राह्मण सभा ट्रस्ट बोर्ड, आनंद पुरोहित अध्यक्ष राजस्थानी ब्राह्मण सभा ,सचिव मनोज जोशी, पुरुषोत्तम मोदी संस्थापक अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्रीमती भावना कदम, मैथिली पुरोहित राम पुरोहित उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने किया तथा मंच दर्शन पठन सचिव पदम अग्रवाल ने किया आभार गरिमा अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने माना।
कार्यक्रम की सफलता के लिए मारवाड़ी युवा मंच व गोंदिया गरिमा के सभी पदाधिकारीयो सदस्यों ने अथक प्रयास किया।
इस अवसर पर शहर के अनेक नागरिक महिला पुरुष व गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी जिन्होंने जन जागृति का लाभ लेने के साथ ही अनेकों महिला व पुरुषों की उपस्थित चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।