श्रीखाटू श्याम बाबा के भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हारे का सहारा जय श्री श्याम जय घोष से गूंज उठा तिरोड़ा

बुलंद गोंदिया। कलयुग के देवता श्रीखाटू श्याम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्याम मित्र परिवार तिरोडा द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर हारे का सहारा जय श्री श्याम जय घोष से तिरोडा नगरी गूंज उठी।

कलयुग के देवता व हारो के सहारे के रूप में प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प तिरोडा के श्याम प्रेमी परिवार द्वारा लिया गया था।
मंदिर के निर्माण के लिए 27 जनवरी की सुबह 10:00 बजे विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन आयोजित किया गया था जिसमें श्याम मित्र परिवार के वरिष्ठ जनों उपस्थिति में बैंड बाजा वह आतिशबाजी के साथ विट्ठल नगरी तिरोडा में भूमि पूजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थितों द्वारा हारे का सहारा जय श्री श्याम जय घोष किया गया है जिससे संपूर्ण तिरोडा नगर गूंज उठा तथा साथ ही इस शुभ अवसर पर श्याम प्रेमी माताएं, बुजुर्ग, सखिया तथा तिरोडा नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

श्रीखाटू श्याम बाबा मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण होने के लिए सभी श्याम प्रेमियों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील श्याम गुणगान परिवार तिरोडा द्वारा किया गया है।

Share Post: