बुलंद गोंदिया। गंगाझरी पुलिस थाना अंतर्गत शेजगांव नहरटोला मार्ग पर 30 जनवरी की सुबह 9:00 बजे के दौरान स्कूल व्हेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 14 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी जख्मी हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काचेवाणी की आदिशक्ति कान्वेंट की वैन क्रमांक एम 35 एजे 1750 से सोनेगांव ,बीवीटोला, डब्बे टोला के 14 विद्यार्थियों को लेकर स्कूल की ओर जा रहे थे इसी दौरान व्हेन चालक सुनील रंजीत श्रीबंसरी उम्र 27 वर्ष निवासी पालडोंगरी का व्हेन से नियंत्रण छूट गया तथा अनियंत्रित वाहन मार्ग के किनारे खेत परिसर में पलट गया।
जिसमें 14 विद्यार्थी सवार थे जिसमें से 10 विद्यार्थी जख्मी हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही गंगाझरी पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में लिया तथा जख्मी विद्यार्थियों को एकोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा तथा सभी विद्यार्थियों को उपचार के पश्चात उनके घर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि सभी विद्यार्थी नर्सरी से चौथी के विद्यार्थी थे जिसमे सान्वी जितेश अंबुले रा. बीबीटोला, साक्षी गोविंदकुमार रहांगडाले, शिवण्या अजय भगत, तोषित जागेश्वर रहांगडाले, गुंजन अरविंद रहांगडाले सोनेगाव, क्रिस कृष्णा रहांगडाले रा. डब्बेटोला, एन. एल. रहांगडाले, शिवम मेश्राम, रिनल सुभाष रहांगडाले, आदी अरुण बोपचे, भावी भरतलाल रहांगडाले, यश पटले, मेहान धनंजय भगत यह विद्यार्थी व्हेन में सवार थे।
इस दुर्घटना का मामला गंगाझरी पुलिस थाने में दर्ज किया गया तथा आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुधीर वर्मा के मार्गदर्शन में शुरू की गई।