भंडारा जवाहर नगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट 8 की मौत 5 जख्मी

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता भंडारा)- भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह 10 से 11 बजे के दौरान अचानक भयंकर विस्फोट हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई वह 5 गंभीर जख्मी हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित सेना के हथियार बनाने वाली हथियारों की फैक्ट्री जवाहर नगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह 10 से 11 के दौरान अचानक एक बड़े धमाके के साथ भारी विस्फोट हुआ जिसकी आवाज घटनास्थल से 4 से 5 किलोमीटर तक सुनाई दी तथा आसपास के परिसर में लोहे वह पत्थर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।

सूत्रों के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर क्षेत्र के फैक्ट्री के आईटीपी क्षेत्र में हुआ इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए तथा 14 से 15 लोगों को घटना स्थल से निकाला गया।
इस हादसे में फैक्ट्री की इमारत की छत पूरी तरह उड़ गई तथा मलवा वहां पर कार्य करने वाले कामगारों पर गिर पड़ा जिसके लिए तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया इस घटना की जानकारी मिलती ही भंडारा के जिलाधिकारी वह पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे।
राहत वह बचाव कार्य में दमकल विभाग के साथ एसडीआरएफ टीम की अतिरिक्त सहायता ली गई तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंच गया ।
मृतकों में
1) चंद्रशेखर गोस्वामी उम्र 59 वर्ष
2) मनोज मेश्राम उम्र 55 वर्ष
3) अजय नागदेवे 51 वर्ष
4) अंकित बार,ई 20 वर्ष
5 )लक्ष्मण केलवड़े 38 वर्ष
6) अभिषेक चौरसिया 35 वर्ष
7) धर्मा रंगारी 35 वर्ष वह
8 )संजय कारेमोर 32 वर्ष का समावेश है ।
ज़ख्मियों में
1)एनपी वंजारी 55 वर्ष
2) संजय राऊत 51 वर्ष
3)राजेश बड़वाईक 33 वर्ष
4)सुनील कुमार यादव 24 वर्ष वह
5) जयदीप बनर्जी 42 वर्ष का समावेश है।

Share Post: