बुलंद गोंदिया। मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया शाखा व मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा का शपथ विधि समारोह प्रदेश अध्यक्ष कैलाश राठी की प्रमुख उपस्थिति में 26 जनवरी 2025 रविवार को संपन्न हुआ। अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है लेकिन महिला शक्ति विश्व शक्ति है आज महिला हर क्षेत्र में सफलता के नए-नए कीर्तिमान बना रही है।की उपस्थिति में
गौरतलब है की मारवाड़ी युवा मंच के आगामी 2025 -28 के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर उसका शपथ ग्रहण समारोह गुरुनानक ऑडिटोरियम में प्रमुखअतिथि मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश राठी, विशेष अतिथि भिकम शर्मा, हुकुमचंद अग्रवाल, रामअग्रवाल व प्रमुख वक्ता पुरुषोत्तम मोदी की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नई कार्यकारिणी द्वारा नए 9 प्रोजेक्ट की जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज का सामूहिक विवाह वह परिचय सम्मेलन,समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आवास योजना की आवास समिति, उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए शिक्षा सहायता समिति, शासकीय योजनाएं के लिए समिति ,रोजगार सृजन समिति ,व्यक्तित्व निर्माण समिति, जल अभियान समिति वह समाज के सदस्यों के पंजीकरण समिति का गठन कर समिति के बैनर का विमोचन किया गया।
साथ ही समाज सेवी विभूतियों का सत्कार करने के साथ ही समाज के अन्य घटकों के संस्था अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश शर्मा व
गोंदिया गरिमा अध्यक्ष लक्ष्मी हितेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गई।
इसके पश्चात प्रमुख वक्ता पुरुषोत्तम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की तरक्की सांचो में ढलने वाले लोग नहीं बल्कि सांचो को बदलकर नए सांचे निर्माण करने वालों द्वारा किया जाता है,आज की यह युवा टीम द्वारा जो 9 प्रोजेक्ट को प्रमुखता से स्थान देकर आगे बढ़ाने के का संकल्प लिया है जिससे भविष्य में समाज को एक नई गति व दिशा प्राप्त होगी साथ ही अच्छा लीडर वह होता है जिसका उत्तराधिकारी उससे ज्यादा सफल होता है।
विशेष अतिथि राम अग्रवाल ने कहा कि संस्था के नए पदाधिकारी को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामना देता है देकर उनके उनके द्वारा इन कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे यही कामना।
हुकुमचंद अग्रवाल ने कहा कि समाज का कार्य करने के लिए जज्बा होना जरूरी है अंक शास्त्र में एक और एक दो होता है वहीं समाज में एक और एक 11 होता है जब दो व्यक्ति मिलते हैं तो वह 11 बनकर एक नया मुकाम हासिल करते हैं।
भिकम शर्मा ने कहा कि समाज के विकास के लिए समाज के विकास व गति के लिए जो नए प्रोजेक्ट मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अपनी सूची में शामिल किया गया है उनकी उसे एक नई दिशा समाज को प्राप्त होंगी।
छैलबिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह जो 9 प्रोजेक्ट है यह समाज के 9 पिलर के रूप में दिखाई दे रहे हैं जिस प्रकार फिल्म का टेलर दिखाई दिया है उसे यह साबित होता है कि यह फिल्म भी अच्छी बनेगी आज समाज को जो गति मिलना चाहिए थे वह नहीं मिल रही है समाज आज राजनीतिक, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में पीछड रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में जहां समाज बंधु सामने आता है तो उसका समर्थन कर आगे बढ़ाएं।
समाजसेवी सम्मान
किरण मूंदड़ा, विजय गोपालदास अग्रवाल,छैलबिहारी अग्रवाल ,आशीष वर्मा, गोविंद अग्रवाल ,आदेश शर्मा, आकाश शर्मा, अजय (लालु) शर्मा ,हर्षल पवार व पंडित पंकज जोशी का सत्कार किया गया।
समाज की विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी
श्री शारदा वाचनालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री महावीर मारवाड़ी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, श्री राजस्थानी ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष संतोष पुरोहित श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा अध्यक्ष आनंद पुरोहित, श्री खंडेलवाल युवा मंडल के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेश रोड़ा ,श्री राजस्थानी सेन समाज ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष अजय झवानिया, श्री राजस्थानी सेन समाज अध्यक्ष गोवर्धन सुलोदीया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गोंदिया शाखा के उपाध्यक्ष मनीष एम अग्रवाल, सचिव पदम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, सामूहिक विवाह आयोजन समिति को चेयरमैन सुशील शर्मा,परेश अग्रवाल,आवास समिति को चेयरमैन पंकज अग्रवाल, राहुल सिंघानिया ( रिंकू), शिक्षा सहायता समिति को चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल,सरकारी योजना कार्ड वितरण समिति चेयरमैन अंकुर हिसारिया को चेयरमैन संतोष शर्मा (काजू), आनंद शर्मा, जितेंद्र खंडेलवाल, मनीष शर्मा, रोजगार सृजन समिति चेयरमैन सुनील शर्मा, बबलू शर्मा, पवन मोदी, राजेश शर्मा, व्यक्तित्व निर्माण समिति चेयरमैन सौरभ अग्रवाल को चेयरमैन सचिन अग्रवाल, राजकुमार चौबे, मुकेश खंडेलवाल, जल अभियान समिति को चेयरमैन मनीष जोशी, गोपाल सोनी( सोनू), पंजीकरण एवं प्रचार प्रसार समिति चेयरमैन नवीन अग्रवाल, हेल्थ वेलनेस, क्रीड़ा एवं कला समिति चेयरमैन पार्थ मोदी ने शपथ लिया।
गोंदिया गरिमा शाखा की सचिव सौ.पूजा सुनील शर्मा ,कोषाध्यक्ष सौ.प्रिया रोमी अग्रवाल उपाध्यक्ष सौ. नेहा राजीव शर्मा,श्रीमती मधु प्रवीण अग्रवाल
सौ.वंदना विजय शर्मासौ. बरखा राजेश छितरका, सह सचिव सौ. ज्योति सुनील वर्मा,सौ. निधि अभिषेक अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष सौ. मेघा ईश्वर अग्रवाल
सौ. नेहा मनीष शर्मा ,सलाहकार सौ.राजकुमारी सिंघानिया ,सौ. संगीता आंनद पुरोहित संगठन मंत्री ,सौ. दीपा मुंदडा। सौ. पिंकी हेमंत अग्रवाल ,सौ. पूजा विवेक अग्रवाल,सामूहिक विवाह समिति चेयर पर्सन ,सौ.उमा सतीश राठी, सौ. संगीता राम जी जोशी, गरिमा कुटीर उद्योग चेयरपर्सन,सौ. राधा शशिकांत खंडेलवाल ,सौ. दुर्गा दीपक वर्मा ,सौ. वर्षा राजेश शर्मा व्यक्तित्व विकास प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, श्रीमती अंजली अशोक कौशिक सावन मेला प्रोजेक्ट चेयरपर्सन
सौ. मधु मनीष अग्रवाल,सौ. सोनल धीरज उपाध्याय,सौ. मंजू विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार – चेयरपर्सन,सौ. पीहू शुभम पुरोहित, स्वागत समिति- चेयरपर्सन
सौ. रेखा आनंद शर्मा,सौ. श्वेता कपिल अग्रवाल ,सौ. प्रगति दिलीप व्यास स्वास्थ्य एंव आरोग्य*- चेयरपर्सन ,कु. आस्था किरण अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य,
सौ. तुलसी अभिषेक जोशी ,सौ. अमृता पंकज उपाध्यायसौ. अलका रवि अग्रवालसौ. राधा गोपाल अग्रवालसौ. सुमन मनीष जोशीसौ. नीना मोहन खंडेलवालसौ. सीता संजय अग्रवाल सौ. शारदा विक्रम जोशी सौ. कांता अरुण शर्मासौ. रेणु राहुल शर्मासौ. लता प्रकाश शर्मासौ. अनुराधा पंचारिया सौ. नीलम विकास व्यास ने भी शपथ ली।
पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंगी, कृष्णकांत खंडेलवाल, दुर्गा सोनी, सुशील अग्रवाल, देवेंद्र मातादीन जी अग्रवाल, प्रवीण श्री किशनजी शर्मा का भी सम्मान किया गया
कार्यक्रम की सफलता के लिए मारवाड़ी युवा मंच के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा की अध्यक्ष व पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा अथक प्रयास किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन संयोजक व पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी ने किया तथा आभार सचिव पदम अग्रवाल ने माना।