गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को सामूहिक राष्ट्रगान व तिरंगा यात्रा का आयोजन हजारों नागरिक व विभिन्न सामाजिक संगठन होंगे शामिल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने मिलकर बैटर गोंदिया नाम की एक गैर राजनितिक मुहिम शुरू की है। जिसका उद्देश्य जाति, धर्म, वर्ग और राजनीति से ऊपर उठकर व्यक्तिगत बदलाव व सामूहिक प्रयासों के द्वारा गोंदिया को एक बेहतर स्थान बनाना है तथा गोंदिया के नागरिकों को जिम्मेदार, जागरूक और सक्रिय बनाने का सकारात्मक प्रयास करना है। इसी अभियान शुरुआती कड़ी में शहर को एकजुट करने के उद्देश्य से आनेवाले गणतंत्र दिवस, रविवार, 26 जनवरी को ‘बेहतर गोंदिया’ के संकल्प के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है।

यह एक अनोखा व अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा जिसमें सारे गोंदिया वासी समाज-धर्म-वर्ग-राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ-एक ही समय दोपहर 12:12 बजे देशभक्ति के भाव से राष्ट्रगान गाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा सम्मान यात्रा के साथ होगी जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक व पेशेवर संगठन शामिल होंगे।

यात्रा शंकर चौक से शुरू होकर नेहरू चौक पहुंचेगी। जिसमें शामिल संगठन पूरे मार्ग में अपनी-अपनी पूर्वनिर्धारित जगह पर ससम्मान एक विशाल तिरंगा थामेंगे व निश्चित दूरी के बाद दूसरे संगठन के प्रतिनिधी को सौंपकर यात्रा के साथ जुड़ते जाएंगे।

तिरंगा सम्मान यात्रा का समय व विवरण: शुरुआत सुबह ठीक 10:10 बजे शंकर चौक से शुरू होकर भवानी चौक – चांदनी चौक – इसरका मार्किट – दुर्गा चौक – सराफा लाइन – गोरेलाल चौक – सिटी पुलिस थाना – गांधी प्रतिमा चौक – जयस्तंभ चौक – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर पुतला चौक – पं. जवाहरलाल नेहरू चौक होते हुए स्व. इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास 11:30 बजे पहुंचेगी। उसी स्थान पर ठीक 12:12 बजे हजारों गोंदिया वासी बेहतर गोंदिया के संकल्प के साथ सामूहिक राष्ट्रगान करेंगे।

इसी कार्यक्रम में मेरा गोंदिया, मेरी जिम्मेदारी की मुहिम शुरू की जाएगी जिसमें उपस्थित जनसमूह कुछ व्यक्तिगत तथा सामूहिक प्रण लेंगे कि कैसे सभी मिलकर गोंदिया को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

ज्ञात रहे कि बैटर गोंदिया केवल एक और नया संगठन न होकर सभी आम और खास गोंदिया वासियों के मन गोंदिया को बेहतर बनाने के भाव को एकत्रित कर उसे आगे बढ़ाने निस्वार्थ एवं सात्विक प्रयास है।

Better Gondia के सकारात्मक अभियान से जुड़ने व सामूहिक राष्ट्रगान के इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील बैटर गोंदिया की टीम ने की है।

Share Post: