बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला परिषद के आगामी ढाई वर्ष के कार्यकाल के लिए जिला परिषद के सभागृह मेंआयोजित विशेष सभा में अध्यक्ष पद पर भाजपा के लायकराम भेंडारकर वह राष्ट्रवादी कांग्रेस के सुरेश हर्षे निर्विरोध निर्वाचित हुए।
गौरतलब है की जिला परिषद का ढाई वर्ष का कार्यकाल खत्म हो चुका है तथा आगामी ढाई वर्ष के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव 24 नवंबर 2025 को जिला परिषद के सभागृह में आयोजित विशेष सभा में संपन्न किए गए।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से लायकराम भेंडारकर ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से सुरेश हर्षे ने नामांकन दाखिल किया था।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां भाजपा की ओर से विधायक विनोद अग्रवाल ,विधायक विजय रहांगडाले , विधायक संजय पुराम व वर्तमान जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले द्वारा कमान संभाली गई थी वहीं राष्ट्रवादी की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन वह विधायक राजकुमार बडोले द्वारा इस महत्वपूर्ण चुनाव की कमान संभाली गई थी तथा यह सभी वरिष्ठ नेता जिला परिषद में उपस्थित थे।
महायुति का भारी बहुमत
जिला परिषद के 53 सदस्यों में महायुति के 40 सदस्य थे जिससे महायुतिको पूर्ण भारी बहुमत था जिसे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।
भाजपा के 26 सदस्य, राष्ट्रवादी के सदस्य 8 निर्दलीय 2 सदस्य वह विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी के चार सदस्य जो भाजपा में शामिल हो गए इस प्रकार 53 में से 40 सदस्यों का बंपर बहुमत होने के चलते यह चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई वहीं विपक्ष के कांग्रेस के 13 सदस्य होने से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नामांकन पत्र तो लिए गए लेकिन बहुमत न होने के चलते आवेदन नहीं भरने से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव गोंदिया जिले में पहली बार निर्विरोध हुआ।
समर्थकों ने दी शुभकामनाएं
भाजपा के लायकराम भेंडारकर अध्यक्ष वह राष्ट्रवादी के सुरेश हर्षे के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर वर्तमान अध्यक्ष पंकज रहांगडाले द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर को लेकर अध्यक्ष के कक्ष में पहुंचकर उनका सत्कार कर शुभकामनाएं दी इस समय बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुरेश हर्षे को वर्तमान उपाध्यक्ष इंजीनियर यशवंत गणवीर द्वारा उपाध्यक्ष कक्षा में ले जाकर उन्हें उनका भी सत्कार किया इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।