कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर सराफा व्यापारी से सोने के जेवरात वह नगदी की लूट हवा में किया फायर

बुलंद गोंदिया। तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जूनेवाणी के समीप 21 जनवरी की रात 12:00 के दौरान सराफा व्यापारी की कनपटी पर बंदूक लगाकर सोने के जेवरात व नगदी की लूट करने के साथ ही आरोपियों द्वारा हवा में गोली चलाकर दहशत निर्माण की। .

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की रात फरियादी तिरोडा निवासी सराफा व्यवसाय गौरव निनावे उसका एक मित्र आकाश नंदरधने यह दांडेगांव स्थित पलाश रिजॉर्ट से एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर तिरोड़ा वापस लौट रहे थे इसी दौरान 12:00 बजे के करीब वे जब ग्राम जूनेवाणी के समीप पहुंचने पर सामने से पल्सर पर सवार तीन व्यक्तियों ने सामने आकर कार को रोकने का इशारा कर पता पूछा तथा आरोपियों द्वारा गाड़ी का कांच नीचे करने के लिए कहा गया।
कांच नीचे करते ही आरोपी द्वारा हवा में गोली चलाकर फरियादी गौरव की कनपटी पर रिवाल्वर रख जबरन डकैती कर फरियादी के पास से सोने की चेन वह नगद रकम इस प्रकार कुल 3 लाख की लूट की।
इस घटना के पश्चात फरयादी गौरव निनावे द्वारा गंगाझरी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की शिकायत दर्ज होने पर गंगाझरी पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू की है।
इस प्रकार की घटना से जिले में हड़कंप मच गया है कि रात के समय शादी समारोह या अन्य कार्यों से आने वाले लोग अब सुरक्षित नहीं रहे जिससे उनके साथ कभी भी इस प्रकार की लूट व डकैती की घटना अब घटित हो सकती है जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पीडि़त द्वारा की गई है।

Share Post: