बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर उड़ीसा से गांजे की तस्करी की जा रही है इसी के अंतर्गत 17 जनवरी 2025 को लोकल क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ीसा निवासी 1नाबालिक सहित 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 8 किलो 325 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया।
गौरतलब है की गोंदिया जिले में मादक पदार्थो की तस्करी बड़े पैमाने पर बढ़ चुकी है तथा आए दिन अनेक मामले सामने आ रहे हैं जिसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे द्वारा सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत तस्करो पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी के तहत 17 जनवरी को लोकल क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से ट्रेन के द्वारा दो व्यक्ति गांजा लेकर गोंदिया आ रहे हैं। जिस पर गोंदिया के रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके पहुंचने पर दोनों आरोपियों की जांच किए जाने पर स्कूल बैग में सेलो टेप से लपेटकर रखे गए 8 बंडल प्राप्त हुए जिन्हें गवाह व पंचों के समक्ष खोले जाने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका वजन 8 किलो 325 ग्राम तथा जिसकी अंदाजन कीमत 1 लाख 67500 बताई गई। इस तस्करी में एक 17 वर्षीय नाबालिक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपी में देवेंद्र धनेश्वर बेहरा (48 वर्ष, निवासी कदलीमुंडा तहसील – किशोर नगर, जिला – अंगुल, राज्य – ओड़िशा ) तथा १७ वर्षीय विधिसंघर्ष बालक (निवासी महुलमुंडा साही, कदलीमुंडा पो. ठाणे, तालुका – किशोर नगर, जिला – अंगुल, राज्य – ओडिशा) के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में फरियादी सपोनि धीरज राजुरकर की शिकायत पर एन. डी. पी. एस. कानून की धारा 8 (क), 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रामनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त करवाई वरिष्ठों के निर्देशानुसार स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे, सपोनि धीरज राजुरकर, पुलिस उपनिरी शरद सैदाणे, पोहवा राजू मिश्रा, महेश मेहर, नेवालाल भेलावे, भुवनलाल देशमुख, सुजीत हलमारे, संतोष केदार, दुर्गेश पाटिल, चापोशी- घनश्याम कुंभलवार , रामनगर थाने के पुलिस उप नि अमोल वाघमोड़े, राजेश भूरे, सुनील सिंह चौहान, सरोज घरडे, कपिल नागपुरे, श्याम फुंडे ने की ।