बुलंद गोंदिया। पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लु) सुंदरलाल यादव पर गत वर्ष 11 जनवरी 2024 को गोली चलाकर जान से करने का प्रयास किया गया था जिसे एक वर्ष हो चुका है, लेकिन अब भी इस प्राण घातक हमले का मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी प्रशांत मेश्राम पुलिस की हिरासत में नहीं आ पाया है तथा एक वर्ष से फरार चल रहा है। जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग स्वाती लोकेश यादव द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की गई है।
गौरतलब है की 11 जनवरी 2024 को पूर्व पार्षद लोकेश कल्लू यादव अपने सिंधी कॉलोनी स्थित निवास के समीप से जा रहे थे इसी दौरान उसे पर गोली चलाकर जान से करने का प्रयास किया गया था।
जिसमें गोली चलाने वाले आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर ली थी लेकिन लोकेश यादव की हत्या करने के लिए सुपारी देकर षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी प्रशांत मेश्राम को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं की पाई है। तथा वह एक वर्ष से पुलिस महकमें को चकमा देकर फरार चल रहा है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।
जिसे देखते यह संका व्यक्त की जा रही है कि पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की तलाश करना भी छोड़ दिया है तथा यह शातिर आरोपी द्वारा अब तक अनेकों बार उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका भी दाखिल की गई है लेकिन माननीय न्यायालय द्वारा याचिका को रद्द किया गया है।
स्वाती लोकेश यादव ने पुलिस अधीक्षक के नाम व शहर पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि आरोपी से उनके परिवार पर संकट बना हुआ है जिसे जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।