3 वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत जांच के लिए पुलिस ने गड्ढे से निकाला शव

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के ग्राम हेटी निवासी 3 वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत होने का मामले की शिकायत आने पर गोरेगांव पुलिस द्वारा जांच के लिए गड्ढे में दफन शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पालेवाडा हेटी निवासी ताराचंद चामलाटे की 3 वर्षीय मासूम बेटी मानसी ताराचंद चामलाटे जो अपनी मां गुनीता ताराचंद चामलाटे के साथ नागपुर के खापरखेड़ा में रह रही थी।
जिसकी 26 दिसंबर की शाम अचानक तबीयत खराब होने से मौत होने का मामला घटित हुआ था जिस पर मृतक मानसी का शव सुनीता चावलाटे लेकर अपने गांव पालेवाडा/ हेटी हेतु पहुंचकर तथा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की मानसी की तबीयत खराब हो गई थी जिससे उसकी मौत हुई।
इसके पश्चात 27 दिसंबर की दोपहर ग्राम के ही शमशान भूमि में उसके शव को दफन कर अंतिम संस्कार किया गया किंतु मानसी की मौत संदिग्ध होने तथा इसमें कुछ संदेह होने पर मृतक के रिश्तेदारों द्वारा संका व्यक्त कर मृतक मानसी की बड़ी मां कलाबाई ताराचंद चामलाटे द्वारा 27 दिसंबर 2024 की रात गोरेगांव पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत दर्ज होने व मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरेगांव पुलिस द्वारा 28 दिसंबर को तहसीलदार गोरेगांव की उपस्थिति में ग्राम पलेवाड़ा / हेटी के शमशान भूमि में दफनाया गया मानसी का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया के शासकीय जिला चिकित्सालय में भेज कर उपरोक्त मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
साथ ही मृतक मानसी की माता गुनीता ताराचंद चामलाटे को भी जांच के लिए गोरेगांव पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया.
इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही मानसी की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Share Post: