बुलंद गोंदिया। विधानसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया वह 33 आवेदन पत्र इच्छुकों द्वारा लिए गए।
विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो चुका है।
चौथे दिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें संतोष लक्षणे, चंद्रशेखर (बालू) लिचडे, दुर्वेश बिसेन ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल नहीं ।
आमगांव विधानसभा क्षेत्र से यशवंत अंताराम मलये से अपना निर्दलीय का नामांकन दाखिल किया।
तिरोडा विधानसभा क्षेत्र से राजेशकुमार मयाराम तायवाडे, राजकुमार धरमदास भेलावे, संजय भुवनलाल अटरे, रविन्द्र हेमराज आग्रे से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया।
इस प्रकार चौथे दिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिससे अब तक जिले में 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं तथा चार दिनों में 259 इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र लिए गए हैं।
नामांकन चौथे दिन
63 अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से 13 आवेदन पत्र।
64 तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से 08 आवेदन पत्र।
65 गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से 07 आवेदन पत्र।
66 आमगांव विधानसभा क्षेत्र से 05 आवेदन पत्र संबंधित इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लिए गए हैं।