बुलंद गोंदिया। विधानसभा चुनाव नामांकन के तीसरे दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया वह 51 आवेदन पत्र इच्छुकों द्वारा लिए गए।
विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो चुका है।
तीसरे दिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से विनोद अग्रवाल व निर्दलीय के रूप में ओमप्रकाश रहांगडालें ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से ॲड. पोमेश सुखदेव रामटेक द्वारा निर्दलीय नामांकन व दिलीप बांसोड़ दिलीप वामन बंसोड़ द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया।
आमगांव विधानसभा क्षेत्र से सहेसराम कोरोटी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तथा चाकाटे विलास पंढरी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गट से तथा संजय हनुवंतराव पुराम द्वारा भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।
तिरोडा विधानसभा क्षेत्र से विजय भरतलाल रहांगडाले द्वारा भारतीय जनता पार्टी से रविकांत खुशाल बोपचे द्वारा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गट से नामांकन दाखिल किया।
इस प्रकार तीसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिससे अब तक जिले में 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं तथा तीन दिनों में 226 इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र लिए गए हैं।
नामांकन तीसरा दिन
63 अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से 21 आवेदन पत्र।
64 तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से 11 आवेदन पत्र।
65 गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से 03 आवेदन पत्र।
66 आमगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 आवेदन पत्र संबंधित इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लिए गए हैं।