विधानसभा चुनावी शंखनाद मंगलवार 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू

बुलंद गोंदिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 22 अक्टूबर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना शुरू किया जाएगा जिसके साथ ही चुनावी महासंग्राम का शंखनाद होगा तथा 29 अक्टूबर दोपहर 3:00 तकनामांकन दाखिल किए जाएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश व चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 22 अक्टूबर से उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जो प्रतिदिन सुबह 11:00 से 3:00 तक कार्यालीन समय में दाखिल होंगे तथा 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच वह 4 नवंबर 2024 को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे तथा उसके पश्चात उम्मीदवारों को चुनावी चिन्ह वितरण होंगे इसके साथ ही चुनावी समर का आगाज होगा।
20 नवंबर 2024 को मतदान व 23 नवंबर 2024 को मतगणना होंगी

। गोंदिया जिले में विधानसभा के अनुसार 63 अर्जुनी मोरगांव विधानसभा ,64 तिरोडा विधानसभा ,65 गोंदिया विधानसभा , 66 आमगांव विधानसभा इस प्रकार चार विधानसभा क्षेत्र है।
15 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन हुए 11 लाख 21हजार 460 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 5 लाख 52 हजार 181 तथा महिला मतदाता 5लाख 69 हजार 269 वह अन्य 10 मतदाताओं का समावेश है जो अपने मतदान का हक अपनाकर मतदान करेंगे।

मतदान जन जागृति
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्विफ्ट के माध्यम से जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवाहन किया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता व नागरिक अपना अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

Share Post: