बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के अंतर्गत लोकल क्राइम ब्रांच गोंदिया द्वारा रामनगर रेलटोली मालधक्के के समीप कार्रवाई कर 8 लाख 68 हजार 630 का 28 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर1आरोपी को हिरासत में लिया वहीं 1 फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा लगाई जा रही गस्त के दौरान रामनगर रेलटोली मालधक्के के समीप एक व्यक्ति हनुमान मंदिर की ओर जाता दिखाई दिया। जिसके पास बड़ा ट्राली बैग था तथा उसकी स्थिति संदेहास्पद दिखाई पड़ने पर उसे रोक कर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सतीश दीनानाथ उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी तिलवारा घाट तहसील गोरखपुर जिला जबलपुर बताया तथा उसके पास के दो ट्रॉली बैग वह एक बैग में क्या है पूछने पर समाधान कारक जवाब नहीं दिया तथा टालमटोल करने लगा।
जिस पर उसकी जांच किए जाने पर दो ट्रॉली बैग में प्लास्टिक टेप से चिपकाए हुए 14 पैकेट पाए गए जिसमें से एक पैकेट को खोले जाने पर उसमें हरे रंग का गिला पदार्थ पाया गया जो मादक पदार्थ गांजा था।
इसकी जानकारी जांच टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को दि जिस पर पर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार जप्ती की प्रक्रिया की गई तथा आरोपी के पास से 28 किलो 120 ग्राम दो ट्रॉली बैग एक स्पाई बैग कुल कीमत 8 लाख 68 हजार 630 का माल जप्त किया गया। ,
इस दौरान एक उसका सहयोगी आरोपी भोला प्रकाश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी तिलवारा घाट गोरखपुर जिला जबलपुर यह फरार होने में कामयाब हो गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में एन.डी.पी.एस कानून की धारा8 (क),20, 29 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जप्त मादक पदार्थ गांजा सहित रामनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा आगे की जांच रामनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के दिशा निर्देश अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक दिनेश लबदे के मार्गदर्शन में स.पो.नि. संजय तुपे, मपोउपनि- वनिता सायकर, पोलीस अंमलदार राजेन्द्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, नेवालाल भेलावे, तुळशीदास लुटे, छगन विठ्ठले, संतोष केदार, राम खंदारे, लक्ष्मण बंजार द्व्रारा की गयी।