डॉ विद्यासागर मोहन ने सफल शल्यक्रिया कर युवक के विकृत तेढे़ पैरों को किया सीधा,बालाजी नर्सिंग होम में मरीज को मिला प्रधानमंत्री आयुष्मान व महात्मा ज्योतिबा फूले योजना का लाभ

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के बालाजी नर्सिंग होम के डॉक्टर विद्यासागर मोहन द्वारा गडचिरोली निवासी 27 वर्षीय युवक के विकृत टेढ़े पैरों की सफल शल्यक्रिया कर उसे अपने पैरों पर खड़ा कर नया जीवन दिया साथ ही बालाजी नर्सिंग होम में मरीज को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना वह महात्मा ज्योतिबा फूले योजना के अंतर्गत उपचार कर शासकीय योजना का लाभ दिया गया।

बालाजी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉक्टर विद्यासागर मोहन द्वारा इस शल्यक्रिया के संदर्भ में बुलंद गोंदिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि गडचिरोली निवासी 27 वर्षीय युवक का 2 वर्ष पूर्व दुर्घटना में उसके दाहिने पैर और वह जांघ की हड्डी टूट गई थी किंतु उसके द्वारा किसी अस्पताल में उपचार न करवा कर नीम हकीम से उपचार करवा कर मालिश वह पट्टी करवाई गई थी जिसे जांघ और पैर की हड्डियां विकृत व टेढ़ी होकर पैर छोटा व निष्क्रिय हो गया था।
ग्रामीण क्षेत्र में के निवासी होने के चलते अज्ञानता व आर्थिक तंगी के चलते युवक द्वारा 2 वर्षों तक किसी भी मान्यता प्राप्त या प्रशिक्षित डॉक्टर से अपना उपचार नहीं करवाया गया जिस दिन पर दिन उसके पैरों की स्थिति खराब होती जा रही थी।
इसी दौरान कुछ परिचितों द्वारा उसे डॉ विद्यासागर मोहन को दिखाने की सलाह दी इसके पश्चात वह बालाजी नर्सिंग होम के जर्मनी से प्रशिक्षित प्राप्त ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विद्यासागर से परामर्श लेने आया जहां उसके पैर की जांच वह एक्सरे के पश्चात पता चला कि उसकी जांघ की हड्डी वह पैर की हड्डि में विकृति आ गई है तथा यह अत्यधिक मालिश के कारण हुआ था।
मरीज की इस स्थिति के संदर्भ में उसके परिजनों व रिश्तेदारों को जानकारी देकर बताया गया कि इसे ठीक करने में दो बड़े ऑपरेशन करना पड़ेगा लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते डॉक्टर विद्यासागर द्वारा मरीज को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना वह महात्मा ज्योतिबा जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन करने की सलाह दी वह मरीज को चिकित्सालय में भर्ती कर दो सफल ऑपरेशन किया जिसमें उसके जांघ की हड्डी को काटकर वह प्लेट डालकर उसे सीधा किया गया तथा दूसरी शल्य क्रिया में पैर के दोनों टेढ़ी हड्डियों को फिक्सचर एलआरएस से काटकर सीधा किया गया तथा इसमें तकनीकी सहायता ली गई जिससे वह अपने पैर की गत लंबाई को हासिल कर सके। दोनों सफल शल्यक्रिया के पश्चात मरीज के विकृत व टेढ़े पैर सीधे हुए तथा वह पूर्व की अवस्था में आ गया जिसे उसे एक नया जीवन मिला।

बालाजी नर्सिंग होम में प्रधानमंत्री आयुष्मान व महात्मा ज्योतिबा फूले योजना का लाभ

गोंदिया के बालाजी नर्सिंग होम में मरीजों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना व महात्मा ज्योतिबा फूले योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार कर सभी प्रकार के फ्रैक्चर जोड़ प्रत्यारोपण आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी स्पाइन सर्जरी की जा रही है जिसका लाभ महाराष्ट्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश वह छत्तीसगढ़ के हजारों जरूरतमंद मरीजों द्वारा लिया जा रहा है।

42 वर्षों से उपचार व समर्पण का मजबूत संकल्प
डॉक्टर मोहन के बालाजी नर्सिंग होम में गत 42 वर्षों से मरीजों की पूर्णता देखभाल वह उपचार प्रदान कर समर्पण व संकल्प को मजबूत कर कर वर्तमान समय की मांग के अनुसार आधुनिक उपचार की सर्वोत्तम वीडियो का उपयोग कर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।

   नीम हकीम के चक्कर में ना पड़े
उपचार में ना हो लापरवाही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या व दुर्घटना में हड्डी से संबंधित उपचार के लिए नीम हकीम से उपचार वह मालिश ना करवाये जिस हड्डियों में विकृति आने की संभावना अधिक निर्माण हो जाती है। इसमें प्रशिक्षित व मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही उपचार करवाये जिससे सही उपचार प्राप्त होकर मरीज को लाभ मिले
– डॉक्टर विद्यासागर मोहन अस्थि रोग विशेषज्ञ बालाजी नर्सिंग होम गोंदिया।

 

Share Post: