बुलंद गोंदिया। विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा सतत पांच वर्ष शासन की प्राप्त भरपूर निधि से विधानसभा क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो को लेकर उनके कर्तव्यपूर्ती के तहत जनआशीर्वाद के रूप में महासम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार 13 अक्तूबर, सुबह 11 बजे टीबी टोली के ग्राउंड में आयोजित किया गया है।
इस कर्तव्यपूर्ती जन आशिर्वाद महासम्मेलन में जाहिर सभा को संबोधित करने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल, विधायक डॉ. परिणय फुके सहित महायुति के नेतागण उपस्थित रहेंगे।
जनआशीर्वाद महासम्मेलन के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील भारतीय जनता पार्टी की जिला, तहसील व ग्रामीण इकाई ने की है।