भीम नगर में होगा भीम द्वार का निर्माण निजी निधि से – सुनील भालेराव

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के भीम नगर परिसर में भीम द्वारा के निर्माण को लेकर पूर्व सभापति सुनील भालेराव द्वारा बुधवार 9 अक्टूबर को आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए कहा गया कि वर्तमान विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर समाज विरोधी कार्य कर डॉ बाबासाहेब के भीम द्वार का निर्माण कार्य रुकवाया गया लेकिन भीमद्वार का निर्माण प्रफुल्ल अग्रवाल द्व्रारा निजी निधि से करवाया जाएगा।

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा परिसर के नागरिकों की मांग पर भीम द्वारा के निर्माण की मांग को मंजूर किया था तथा जिसके लिए प्रशासकीय मंजूरी की प्रक्रिया भी शुरू थी जो लगभग पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन वर्तमान विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा अपने चेले चपाटो के माध्यम से समाज विरोधी कार्य करते हुए सरकार व सत्ता के दबाव तंत्र का उपयोग कर भीम द्वार के निर्माण का कार्य रोका गया है।
लेकिन भीम द्वार का निर्माण रुकेंगा नहीं जिसका निर्माण कार्य प्रफुल्ल अग्रवाल द्वारा निजी निधि से करवाया जाएगा इस प्रकार की जानकारी दी।

साथ उन्होंने बताया कि यदि शासकीय मंजूरी नहीं होती तो नगर परिषद द्वारा स्थाई रूप से स्टे नहीं दिया जाता स्टे उन्हीं कार्यों को दिया जाता है जिसकी मंजूरी प्राप्त हुई है. लेकिन फिर भी समाज विरोधी कार्य कर गुंडागर्दी करने व मारने पीटने की धमकी देने का कार्य यह समाज विरोधी लोग लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसका समाज द्वारा निषेध किया जाता है तथा यह दबाव तंत्र की राजनीति की जा रही है।

भीम द्वार का निर्माण का कार्य वैशिष्ठ पूर्ण योजना से प्राप्त विशेष अनुदान से मंजूर कार्य जिनका वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया ऐसे कार्य को रोककर उसके बदले निर्माण किया जा रहा था जो कि शासन के नियम अनुसार हैकिन्तु फिर भी इसमें विरोध कर कार्य को रोका गया है जिसका परिसर के निवासियों द्वारा उनका निषेध किया जा रहा है।
आयोजित पत्र परिषद में सुनील भालेराव, पूर्व नगराध्यक्ष सुशीला भालेराव प्रदीप ठवरे, देवा रुषे ,गप्पू गुप्ता, सीमा भालेराव, विशाखा वासनिक,अनुपमा , बाबा बागडे, अमर रंगारी, चंद्रशेखर चौहान,आलोक मोहंती , सहित बड़ी संख्या में परिसर के नागरिक व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयाई उपस्थित थे।

Share Post: