बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर व तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन एन.एम.डी कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति में समन्वय बनाकर कार्य करें तथा कार्यकर्ता पार्टी में जोश वह उत्साह बनाए रखें निराशा से पक्ष आगे जाता नहीं तथा मैं हमेशा उनके साथ हूँ।
आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपने संपूर्ण राजनैतिक जीवन में गोंदिया व भंडारा जिले की जिम्मेदारी को संभालते हुए सामाजिक मुद्दों का समाधान किया है, तथा क्षेत्र के नागरिकों का उत्साह व विश्वसनीयता को देखते हुए उमंग वह उत्साह बरकरार रखें।
आगामी विधानसभा चुनाव में महायुती के उम्मीदवार का चयन समन्वय से होगा तथा हम सत्ता में है और सत्ता में रहेंगे विपक्ष द्वारा फैलाये गए भ्रम में कार्यकर्ता ना आए।
राष्ट्रवादी पार्टी ने फुले, साहू,आंबेडकर विचारधारा को नहीं छोड़ा है ,हमने अपनी माता बहनों को स्वालंबी वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहन योजना, किसानों के लिए निशुल्क बिजली फसल पर बोनस जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने का कार्य किया है।
राजेंद्र जैन को गोंदिया विधानसभा से मिले टिकट कार्यकर्ताओं की मांग
गोंदिया शहर व तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा में कार्यकर्ताओं द्वारा गोंदिया विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए महायुति के अंतर्गत गोंदिया विधानसभा की सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस को मिले वह अनुभवी वह वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को उम्मीदवारी दी जाए जिससे राष्ट्रवादी के उम्मीदवार की भारी मतों से चुनाव जीत होंगी।
कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी यह भावना सांसद प्रफुल्ल पटेल तक पहुंच कर उन्हें अवगत कराकर मांग की है जिस पर संसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा आगामी कुछ दिनों में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जिले के सभी उम्मीदवारों का चयन महायुती मैं समन्वय किये जाने की जानकारी दी।
आयोजित सभा प्रमुख रूप से राजेंद्र जैन, प्रेम रहांगडाले, नरेश माहेश्वरी, विनोद हरिणखेडे, राजलक्ष्मी तुरकर, सुरेश हर्षे, जनकराज गुप्ता, हुकूम अग्रवाल, बाळकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, पूजा अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, गणेश बरडे, रफिक खान, योगेंद्र भगत, रवीकुमार पटले, नानू , माधुरी नासरे, जगदीश बहेकार, अशोक सहारे, चुन्नीलाल बेंद्रे, नीरज उपवंशी, अश्विनी पटले, सरला चिखलोंडे, राजेश जमरे, शिवलाल जमरे, शंकरलाल टेम्भरे, अहमद भाई, आशा पाटील, कीर्ती पटले, बिरजू भेलावे, खालिदभाई पठाण, सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, भगत ठकरानी, घनश्याम मस्करे, प्रिया हरिणखेडे, किरण पारधी, मनोज डोंगरे, रमेश गौतम, सविता मुदलियार, कुंदा पंचबुद्धे, मालती कापसे, विनीत सहारे, विनोद पंधरे, विजय रगडे, पिंटू बनकर, अनुज जायस्वाल, नितिन टेम्भरे, करण टेकाम, निशिकांत बन्सोड, छोटू पंचबुद्धे, श्याम चौरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सहित गोंदिया ग्रामीण व शहर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।