शहर के गणेश नगर परिसर में वन्य जीव भालू आया वन विभाग ने रेस्क्यू कर पिंजरे में किया कैद

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के गणेश नगर परिसर में सुबह 4:00 बजे के दौरान वन्यजीव भालू घुस आया जिसे अग्निशमन दल के कर्मचारी बबली ठाकुर द्वारा देखे जाने पर तत्काल अपने सहयोगियों के साथ उस पर निगरानी कर इसकी सूचना वन विभाग को दी‌।
जानकारी मिलते ही वन विभाग का रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान भालू गणेश नगर परिसर स्थित जिला परिषद के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उप विभाग कार्यालय में घुस गया जहां अग्निशमन दल के कर्मचारियों द्वारा उसके घुसते ही मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया जिससे वह अन्य क्षेत्र में नहीं घुस सका।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया गया।
भालू को सबसे पहले देखने वाले फायर कर्मचारी बबली ठाकुर ने बताया कि 4:00 बजे के दौरान वह गायत्री हॉस्पिटल वाले मार्ग से आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने अपने अन्य साथियों को इसकी सूचना देकर दूर से ही उसकी निगरानी शुरु कर वन विभाग को सूचित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू शहर से लगे हुए नागझिरा संरक्षित वन क्षेत्र कि सीमा पर स्थित पांगडी़ क्षेत्र से आने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है की इसके पूर्व गणेश नगर परिसर में एक हिरण जंगल से रास्ता भटक कर आ गया था तथा आये दिन जंगली सूअर भी परिसर में दिखाई देते हैं।

Share Post: