बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के अंतर्गत आने वाले अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठनगांव से नवेगांव बांध की ओर जाने वाले मार्ग के मध्य की पुलिया शुक्रवार की सुबह भरभरा कर ढह कर जमींदोज हो गई जिससे मार्ग का संपर्क बाधित होने से आवागमन बंद हो गया।
गौरतलब है की गोंदिया जिले में गत कुछ दिनों से निरंतर हो रही बारिश व शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते हो रही बारिश के कारण अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले गोठनगांव से नवेगांव बांध की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के मध्य आने वाली पुलिया अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गई। हालांकि इस घटना के दौरान पुलिया पर किसी भी प्रकार का वाहन या पैदल नागरिक नहीं होने से कोई बड़ी घटना या जनहानि घटित नहीं हुई है किंतु इस मार्ग का आवागमन यातायात ठप हो चुका है।
अनेक ग्रामों का संपर्क बाधित
नवेगांव बांध से गोठन गांव की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से लगकर अन्य छोटे ग्राम थे जैसे कवठा ,बोड़दे , काली माटी ,आदि ग्रामों का संपर्क पुलिया के टूटने से खंडित हो चुका है जिससे इन ग्रामों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
मार्ग परिवर्तित राहत बचाव दल पहुंचा
मार्ग के बीच की नाले के ऊपर की पुलिया टूटने से मार्ग को परिवर्तित किया गया है तथा इस हादसे की जानकारी मिलती ही राहत वह बचाव दल तथा यातायात पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा यातायात को सुचारू करने का कार्य शुरू किया।