बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय व तहसील नियंत्रण पाथक गोरेगांव में कार्यरत लेखापाल (कंट्राटी) सुरेश रामकिशोर शरणागत उम्र 36 वर्ष को 2500 की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपा के अंतर्गत उपकेंद्र गिधाडी तहसील गोरेगांव में (कंट्राटी) स्वास्थ्य सेविका के रूप में कार्यरत है। तथा आरोपी यह तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गोरेगांव में लेखापाल के रूप में कार्य कर रहा है।
इस मामले में लेखपाल द्वारा शिकायत कर्ता के 16500 की राशि का इंसेंटिव (प्रोत्साहन भत्ता) निकाल कर देने के बदले में 3000 रिश्वत की मांग की थी लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत न देने की इच्छा लेते हुए इस मामले में गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा मामले की जांच कर पंचों के समक्ष 3000 की रिश्वत लेने की बात सिद्ध हुई इसके पश्चात इस मामले में आपसी बातचीत के दौरान मामला 2500 में तय हुआ तथा रिश्वत की राशि स्वीकार करने की हामी भरी।
इस कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा पंचों के समक्ष 2500 रुपए की रकम ली जिसे गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगेहात गिरफ्तार कर गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो नागपुर राहुल माकणीकर ,अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम नागपुर परिक्षेत्र गोंदिया के उप अधीक्षक विलास काड़े मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक उमाकांत उगले, पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े,स.फौ.करपे,
पो. हवा. संजयकुमार बोहरे, मंगेश काहालकर, नापोशि. संतोष शेंडे, संतोष बोपचे,कैलास काटकर अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने, मनापोशी संगीता पटले ,रोहिणी डांगे, चालक नापोशि दिपक बाटबर्वे द्वारा की गई।






