बुलंद गोंदिया। विनोद अग्रवाल अपने जन्मदिन पर सदैव जनकल्याणकारी एवं नवोन्मेषी कार्यक्रम की सराहनीय पहल को जारी रखते हुए दिव्यांगों के लिए कान की मशीनें, ट्राइसाइकिल वितरण एवं कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 4 जून को विधायक विनोद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर कन्हारटोली पोवार बोर्डिंग में आयोजित किया गया है।
गोंदिया तहसील में जिले की तुलना में विकलांग लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसकी समीक्षा कर विधायक विनोद अग्रवाल ने दिव्यांगों को पर्याप्त सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया है। हर वर्ष की तरह इस साल भी दिव्यांगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बधिर नागरिकों की जांच और कान की मशीनें बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनके कार्यालय में 54 नागरिकों को वितरित की गई थीं। शेष लोगो को चार जून को मशीन आवंटित की जायेगी. इसके साथ ही ट्राईसाइकिल भी वितरित की जाएंगी ताकि दिव्यांग अपना व्यवसाय कर जीविकोपार्जन कर सकें।
सामाजिक संस्था के माध्यम से कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर
ताप्ती सेवा समिति एवं हरिकृष्ण फाउंडेशन के माध्यम से विधायक विनोद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 4 जून को कन्हारटोली स्थित पवार बोर्डिंग में कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिन लाभार्थियों के पैर का माप लिया जाएगा उनका वितरण 4 जून को ही किया जाएगा। 1 जून को कृत्रिम पैर का नाप स्थानीय पोवार बोर्डिंग मे लिया जाने वाली है। विधायक विनोद अग्रवाल ने इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने और बड़ी संख्या में पंजीकरण करने की अपील की है।