बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले कारुटोला/ पुराडा में शादी समारोह में आए टेकाबेदर निवासी युवक अमित सुखलाल सलामे नदी में नहाने के लिए गया था इस दौरान नौका विहार का आनंद उठाने के चक्कर में नदी के गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाबेदर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवक अमित सुखलाल सलामें यह ग्राम कारूटोला पुराडा मैं विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया था। विवाह समारोह का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात 14 मई की दोपहर 2 से 2:30 बजे के दौरान 4 से 5 लोगों के साथ बाघ नदी में नहाने के लिए गया था ।
इसी दौरान कारूटोला घाट पर स्थित नौका को देखकर नौका विहार का आनंद लेने का निश्चय अमित द्वारा किया गया तथा पानी में नाव चलाने के लिए वह नदी में उतरा , किंतु नाव चलाते समय अचानक संतुलन बिगड़ जाने से नदी के गहरे पानी में नाव पलट गई वह अमित डूब गया।
उपरोक्त घटना की जानकारी ग्राम वासियों द्वारा सालेकसा पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय मछुआरों की सहायता से राहत व बचाव कार्य शुरू किया लेकिन पानी गहरा होने से देर शाम 7:30 के दौरान अमित का शव मिल पाया।
पुलिस द्वारा शव को देवरी के उप जिला चिकित्सालय में भेज कर सालेकसा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।