नगर परिषद असिसमेंट विभाग की छत का गिरा प्लास्टर बाल बाल बचे कर्मचारी जर्जर इमारत से भविष्य में गंभीर हादसा घटित होने की संभावना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद की बरसों पुरानी इमारत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। जिससे आए दिन विभिन्न हादसे घटित होते रहते हैं इसी के तहत गुरुवार 4 अप्रैल की दोपहर 3:30 बजे के दौरान अचानक असिसमेंट विभाग की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा। हालांकि उसे समय टेबल पर कर्मचारियों के न होने से किसी भी प्रकार का गंभीर हादसा घटित नहीं हुआ वह कर्मचारी जख्मी होने से बाल बाल बचे।

गौरतलब है की गोंदिया नगर परिषद की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है तथा जर्जर इमारत होने से बारिश का पानी संपूर्ण इमारत में रिसता है जिससे इमारत और भी कमजोर हो चुकी है।
नई इमारत का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जिसके लिए गत दिनों राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा 30 करोड रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है लेकिन अब तक उसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने से नहीं इमारत का कार्य अधर में लटका हुआ है।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की इमारत जर्जर होने से कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है तथा आए दिन किसी न किसी विभाग की छत का प्लास्टर गिरते रहता है। हालांकि अब तक किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ है लेकिन नगर परिषद प्रशासन एक गंभीरहादसे का इंतजार कर रहा है।
गुरुवार 4 अप्रैल की दोपहर 3:30 के दौरान असिसमेंट विभाग के कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर पड़ा उल्लेखनीय है कि उस समय टेबल पर कर्मचारी मौजूद नहीं थे क्योंकि वह टैक्स की वसूली के लिए फील्ड पर गए हुए थे जिससे गंभीर हादसा घटित नहीं हो पाया।

जर्जर इमारत को तोड़ने के लिए मंजूर 2 करोड़ की राशि नदारत

गोंदिया नगर परिषद की जर्जर इमारत को तोड़कर नयी इमारत का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास पहुंच चुका है तथा 2 वर्ष पूर्व नगर परिषद की इस पुरानी इमारत को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा दो करोड रुपए की निधि भी गोंदिया नगर परिषद को भेजी थी लेकिन दो वर्षों में वह निधि कहां नदारत हो गई इसका पता आज तक किसी को नहीं चल पा रहा है कि वह राशि का गबन कहां पर हुआ है तथा वह राशि कहां खर्च हुई है. तथा 2 वर्षों में जर्जर इमारत को तोड़ने का कार्य नगर परिषद प्रशासन द्वारा शुरू नहीं किया गया है।

बुलंद गोंदिया में खबर प्रकाशित होते ही सुधार कार्य किया गया था

बारिश के दौरान असिसमेंट व टैक्स विभाग के कक्ष में बड़े पैमाने पर पानी गिरता था जिससे नगर परिषद का महत्वपूर्ण शासकीय रिकॉर्ड भी खराब हो रहा था। इस संदर्भ में वर्ष 2022 की बारिश में बुलंद गोंदिया द्वारा इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित कर नगर परिषद प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया था जिसके पश्चात उपरोक्त कक्षा के ऊपर की छत पर मामूली सुधार कार्य किया गया था हालांकि इस वर्ष बारिश में पानी तो नहीं रिसा लेकिन छत कमजोर हो चुकी है।

Share Post: