बुलंद गोंदिया। दुपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर युवाओं द्वारा तेज गति से चलते हुए कानफोड़ू कर्कश आवाज निकलते थे जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला यातायात शाखा द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए जनवरी से मार्च तक की गई कार्रवाई में जप्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर वह फैंसी नंबर प्लेट वह अतिरिक्त फैंसी लाइट पर रोड रोलर चलकर नष्ट किया।
गौरतलब है की युवाओं द्वारा दोपहिया वाहनों के साथ छेड़छाड़ कर मोडिफाइड साइलेंसर, फैंसी नंबर प्लेट व तेज रोशनी वाली लाइट लगाकर तेज गति से वाहन चलाते हुए खुद की जान के साथ खिलवाड़ तो करते हैं, साथ ही मार्ग से चलने वाले अन्य वाहन चलाको वह पैदल मुसाफिरों की जान के लिए भी खतरा बने रहते हैं।
वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू तेज आवाज के साथ त्रिव गति से जब मार्ग से निकलते है तो आसपास से गुजरने वाले लोगों में दहशत निर्माण हो जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले द्वारा कड़े निर्देश देने के पश्चात जिला यातायात शाखा के प्रभारी किशोर पर्वते द्वारा अब तक दो अभियान चलाते हुए बड़े पैमाने पर मोडिफाइड साइलेंसर, फैंसी नंबर नंबर प्लेट वह तेज रोशनी वाली लाइट को नष्ट किया है।
इसी के दूसरे चरण में जनवरी 2024 से 22 मार्च तक की गई कार्रवाई के अंतर्गत जप्त किए गए 65 मोडिफाइड साइलेंसर ,30 फैंसी नंबर प्लेट, 3 सायरन वह 5 प्रेशर हॉर्न वह तेज रोशनी की लाइट को फूलचूर नाक़ा चौक पर दोपहर 12:00 बजे के दौरान रोड रोलर चलकर नष्ट किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के दिशा निर्देश अनुसार जिला यातायात शाखा के प्रभारी किशोर पर्वते , सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल पाटिल के मार्गदर्शन में जिला यातायात शाखा गोंदिया द्वारा किया गया तथा उपरोक्त सभी मामलों में संबंधित वाहन चालकों पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई।
स्टैंड बाजी का वीडियो बनाएं होगी कार्रवाई
अनेक युवा वाहन चालकों द्वारा करतब दिखाने वाहनों पर स्टैंड बाजी की जाती है जिससे वह अपनी जान के साथ तो खिलवाड़ करते ही है साथ-साथ अन्य लोगों की जान से भी खिलवाड़ करते हैं ऐसे स्टैंड बाजो पर कार्रवाई करने हेतु नागरिक लोग वीडियो शूट कर यातायात शाखा को दे जिसमें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा संबंधित दोषी स्टैंडवाजों पर कार्रवाई की जाएगी।
– किशोर पर्वते प्रभारी जिला यातायात शाखा गोंदिया।