भंडारा -गोंदिया लोकसभा चुनाव 2 उम्मीदवारों ने पेश किए नामांकन

बुलंद गोंदिया। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए गोंदिया भंडारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 मार्च को दो उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पेश किया तथा 74 संभावित उम्मीदवारों द्वारा 151 नामांकन पत्र लिया।

गोंदिया -भंडारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम चरण में चुनाव संपन्न होंगे इसके लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा तथा 20 मार्च से नामांकन भरना शुरू हो चुका है।
22 मार्च तक 74 उम्मीदवारों द्वारा तीन दिनों में 151 नामांकन आवेदन लिए हैं तथा 22 मार्च को दो उम्मीदवार डॉक्टर सुहास अनिल फुंडे निर्दलीय व डॉक्टर आकाश मधुकर जीभकाटे निर्दलीय द्वारा अपने आवेदन पेश किए हैं।
तथा नामांकन सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त 27 मार्च की सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक पेश किया जा सकेंगे तथा 28 मार्च को नामांकन पत्रों की छटाई की जाएगी तथा 30 मार्च को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे।

Share Post: