बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के मध्य स्थित नगर परिषद कार्यालय से लगे टाउन स्कूल परिसर को डंपिंग यार्ड बनाकर शहर से निकलने वाला कचरा डालना शुरू कर दिया था जिसकी खबर बुलंद गोंदिया में प्रकाशित होते ही नगर परिषद प्रशासन हरकत में आकर टाउन स्कूल परिसर से कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया।
गौरतलब है की गोंदिया नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पर स्वच्छ भारत व स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के तहत प्रतिमाह लाखों रुपए का खर्च कर सफाई का कार्य किया जा रहा है, किंतु घन कचरा प्रकल्प की समस्या का निराकरण नहीं होने से आए दिन कचरा डालने की समस्या निर्माण हो रही है।
गत कुछ वर्षों से गोंदिया शहर से निकलने वाले कचरे को गोरेगांव के हिरड़ामाली स्थित एमआयडीसी में एक निजी घन कचरा प्रकल्प एजेंसी को दिया जा रहा है। लेकिन समय-समय पर ग्रामीणों के विरोध के चलते घन कचरा प्रकल्प में शहर का कचरा नहीं जा पाता इस कारण नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में कहीं भी डंप किया जाता है।
तथा गत कुछ समय से नगर परिषद कार्यालय से लगी शहर के मध्य स्थित टाउन स्कूल परिसर को ही डंपिंग यार्ड बनाकर कचरा डालना शुरू कर दिया था जिससे शहर में गंदगी वह बदबू का वातावरण निर्माण होने के साथ ही शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा निर्माण होने लगा था।
इस गंभीर मुद्दे को बुलंद गोंदिया द्वारा प्रकाशित कर प्रशासन को जगाने का कार्य किया जिस पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा टाउन स्कूल परिसर में डाला गया कचरा घंटा गाड़ियों के माध्यम से उठाकर निजी घनकचरा प्रकल्प भेजने का कार्य शुरू किया है।
लेकिन अब भी प्रश्न वही निर्माण हो रहा है कि क्या नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर की इस गंभीर समस्या का स्थाई हल कब तक निकल जाएगा वह बार-बार नागरिकों को होने वाली परेशानियों से निजात कब मिलेंगे।