प्रेम प्रकरण को लेकर हुए विवाद में मित्र की हत्या हमलावर भी गंभीर जख्मी

बुलंद गोंदिया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़वा के आंबेडकर चौक में प्रेम प्रकरण को लेकर 27 नवंबर की मध्य रात 1:00 बजे के दौरान मित्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक मित्र की मौत हो गई वहीं दूसरा हमलावर मित्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुड़वानिवासी मृतक युवक प्रज्वल अनिल मेश्राम उम्र 21 वर्ष वह आरोपी संकेत बोरकर न्यू लक्ष्मी नगर निवासी व आदेश भगत उर्फ बाबू यह आपस में मित्र थे। तथा मृतक का हमलावर आरोपी की बहन के साथ कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस पर आरोपी द्वारा उसे बार-बार मना करने के बावजूद मृतक उसकी बहन के साथ मोबाइल पर बात करना वह मिलना शुरू रखा था।
इसी बात को लेकर पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था।
घटना के दिन भी इसी बात को लेकर देर रात आरोपियों द्वारा मृतक को घर से बाहर बुलवाया तथा इसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया जिस पर एक दूसरे पर घातक शास्त्र से हमला कर दिया जिसमें प्रज्वल की मौत हो गई तथा हमलावर आरोपी मित्र संकेत बोरकर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिनकी स्थिति चिंताजनक होने पर आगे के उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गया वहीं दूसरा आरोपी आदेश भगत मामूली रूप से जख्मी हुआ जिसका उपचार गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज में किया गया।

उपरोक्त घटना की जानकारी रामनगर पुलिस थाने के निरीक्षक संदेश केंजले को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की वह फरियादी मृतक के मौसी के बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Share Post: