बुलंद गोंदिया। गोंदिया की सामाजिक संस्था युवा जागृति जो भारत सरकार द्वारा अनेकों बार राष्ट्रीय पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसका 25 वा कटे फटे होठ तालु के निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के शिविर का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक पाडर हॉस्पिटल बैतूल में आयोजित किया गया है।
यह सर्जरी स्वीडन और जर्मनी के चिकित्सकों की 16 सदस्य टीम द्वारा किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 9422831466 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
युवा जागृति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा भारत में सर्वाधिक 1200 ऑपरेशन 24 शिवरो में करवाए गए हैं यह किसी भी स्वयंसेवी संस्था द्वारा करवाए गए सर्वाधिक निशुल्क ऑपरेशन में युवा जागृति सबसे आगे हैं।
विशेष यह है कि उपरोक्त शिविर में जन्म से कटे होठ एवं तालु वाले बच्चों, पुरुष, महिलाओं का ऑपरेशन किया जाता है।
जिसमें तीन माह के शिशु से 75 साल वर्ष की उम्र वालों का भी सर्जरी की जाती है।
शिविर में चयन होने वाले मरीज व उनके एक रिश्तेदार की ट्रेन का आने-जाने की टिकट, भोजन, दवाई ,निवास वह प्लास्टिक सर्जरी निशुल्क की जाती है। उल्लेखनीय है कि जन्म लेने वाले करीब 800 बच्चों में से एक बच्चा ऐसा होता है कि जिसके होंठ या तालु कटे होते हैं।
शिविर के आयोजन के लिए युवा जागृति संस्था को पंजाबी शिक्षण संस्था, हलवाई होटल एसोसिएशन। गुलाम हुसैन, हिरानी परिवार, पाडर अस्पताल, सुब्रत पाल ,अजीत जैन, जितेंद्र परमार, विष्णु शर्मा, प्रकाश तिडके, राजेश बसोड़ वह जिले की सभी पत्रकारों का सहयोग निरंतर प्राप्त होता रहा है।
युवा जागृति द्वारा कटे फटे होठ तालु की प्लास्टिक सर्जरी के 25वें शिविर का आयोजन
