बर्तन दुकान में आधी रात को लगी भीषण आग शहर के चना लाइन मुख्य बाजार परिसर में हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के मुख्य बाजार परिसर चना लाइन में 22 व 23 अक्टूबर की मध्य रात में 12:30 बजे के दौरान बर्तन दुकान में भीषण आग लग गई मुख्य बाजार परिसर होने के चलते अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल आग पर नियंत्रण पाया गया जिससे अन्य दुकानों तक आग नहीं पहुंच पाई अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
गौरतलब है कि गोंदिया शहर के मुख्य बाजार परिसर नगर परिषद कार्यालय के सामने चना लाइन स्थित गुरु नानक बर्तन भंडार की दुकान व उसके गोदाम में रात 12:30 बजे के दौरान भीषण आग लग गई रात का समय होने से आज काफी विकराल रूप धारण कर ली थी।
लेकिन गोंदिया नगर परिषद के 6 अग्निशमन वाहन वह गोरेगांव व तिरोडा के वाहनों द्वारा पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया गया अन्यथा पूरे बाजार को यह आग अपनी चपेट में ले लेती जिससे एक भारी बड़ा हादसा हो सकता था।
इस आग की घटना में बर्तन दुकान का भारी नुकसान हुआ है साथ ही बाजू की मनिहारी दुकान को भी आग से नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

Share Post: