नवरात्रि गरबा उत्सव माँ की भक्ति का रूप – वर्षा पटेल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में नवरात्रि के पावन पर्व पर विविध स्थानों पर नौ दिन रोजाना भक्तों की अपार भीड़ उमडती है, माँ जगदम्बा को प्रसन्न करने रास-गरबे का विभिन्न जगहों पर आयोजन समितिओं व्दारा बड़े ही धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में किया जाता है। इस नवरात्रि उत्सव में श्रीमती वर्षा प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने धार्मिक नगरी गोंदिया शहर में विभिन्न स्थानों पर विराजमान माँ के दरबार में नतमस्तक होकर जनता की सुख, शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की, माँ की भक्ति के रूप में आयोजित धार्मिक उत्सव के दौरान गरबा समितियों से भेंट मुलाकात कर सभी को नवरात्रि की बधाई दी l इस दौरान सौ.वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने महाप्रसाद वितरन करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।

सौ.वर्षाताई पटेल ने श्री टॉकीज दुर्गा उत्सव समिती, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी व्दारा रास गरबा, श्री सार्वजानिक दुर्गा उत्सव समिती इंगले चौक, बालसेवक दुर्गा उत्सव समिती इंजन शेड , श्री रास गरबा उत्सव समिती, गोविंदपुर, मनोहर चौक शारदा उत्सव समिती, माँ गायत्री बहुउद्देशीय संस्था, होप फॉउन्डेशन, लायन्स क्लब द्वारा रास गरबा, माँ दुर्गा उत्सव समिती, न्यू लक्ष्मी नगर, गुजराती राष्ट्रीय केलवनी मंडल द्वारा रास गरबा सहित अन्य गरबा स्थलों में पहुँचकर श्रीमती पटेल ने मातारानी को नमन कर इस उत्सव को माँ की भक्ति का रूप बताया। गोंदिया में अनेक स्थानों पर गरबा का आयोजन देख वर्षाताई पटेल ने हर्ष व्यक्त किया।

इस धार्मिक कार्यक्रम के भेट दौरान सौ.वर्षाताई प्रफुल पटेल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राजकुमार जैन, अशोक इंगले, मनीष जैन, हरगोविंद चौरसिया, मृत्युंजय सिंग, कुंदा दोनोडे, संकल्प जैन, आर्यन जैन, राहुल वर्मा, देवेश मिश्रा, बन्टी मिश्रा, एकनाथ वहिले, राज शुक्ला, अंकित कुलकर्णी, नेहा मिश्रा, अजय इंगले, , भावना कदम, अशोक वाढ़ई, कनक दोनोडे, अशोक गुप्ता, जयंत कछवाह, पप्पू तिवारी, प्रमोद कोसरकर, राकेश लांजेवार, रोशन जैसवाल, दिलप्रीत होरा, राजू गिल, सुनील तिवारी, करण गिल, कैलाश मक्कड़, माधुरी नासरे, रुचिता ठाकुर, पायल पटले, प्रमोद गुड़धे, प्राची गुड़धे सहित बहुसंख्या में भाविक भक्त गण उपस्थित थे।

Share Post: