बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के सालेकसा के प्रभारी दुय्यम निबंध मधुकर लोकनाथ मेश्राम उम्र 50 वर्ष को रजिस्ट्री कर देने के नाम पर 8000 की रिश्वत के मामले में गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता यह किसान जिसके द्वारा खरीदी की गई मौजा धानौली की 16 आर जमीन की का प्रत पुरानी है तथा जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती ऐसा कारण बताकर रजिस्ट्री करने के नाम पर 8000 के रिश्वत के मांग की थी। किंतु फरियादी द्वारा रिश्वत न देते हुए इस मामले की शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई। गोंदिया एसीबी द्वारा उपरोक्त मामले की जांच के दौरान सामने आया कि फरियादी की रजिस्ट्री करने के पश्चात 8000 की रिश्वत पंचों के समक्ष लेने का प्रयास किया। आरोपी जनसेवक मधुकर लोकनाथ मेश्राम प्रभारी दुय्यम निबंधक सालेकसा श्रेणी 1 मूल पद व नियुक्ति कनिष्ठ लिपिक वर्ग 3 दुय्यम निबंधन कार्यालय आमगांव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत लेने का प्रयास किया। गोंदिया एंटी करप्शन द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन सालेकसा में मामला दर्ज करने की प्रक्रियाशुरू है। उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर एसीबी नागपुर, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, संजय पुंरदरे नागपुर परिक्षेत्र, अनामिका मिर्जापुरे वाचक पुलिस उप अधीक्षक एसीबी नागपुर परिक्षेत्र , विलास काले उप अधीक्षक गोंदिया के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे़, सहायक फौजदार विजय खोबरागड़े ,चंद्रकांत करपे, पोहवा संजय बोहर, मंगेश कहालकर, नापोशी संतोष शेडे़, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने, कैलाश काटकर, मनापोसी संगीत पटले, रोहिणी डांगे चालक नापोसी दीपक बाटबर्वे द्वारा की गई।