पाऺगोली नदी में डूबकर दो युवकों की मौत मुंडीपार खुर्द की घटना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले मुंडीपार खुर्द निवासी दो युवकों की पाऺगली नदी में डूबकर मौत हो गई उपरोक्त घटना शनिवार 29 जुलाई की दोपहर 12:00 बजे के दौरान घटित हुई। ‌

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडीपार खुर्द निवासी युवक आर्यन शैलेश सहारे उम्र 16 वर्ष व गंगाधर भिवाजी भरने उम्र 16 वर्ष यह शनिवार 29 जुलाई की सुबह बकरी चराने के लिए पाऺगोली नदी के किनारे गए थे। इसी दौरान नदी के किनारे जाने पर आर्यन कीचड़ से फिसल कर नदी में गिर गया। जिसे बचाने के लिए गंगाधर द्वारा भी प्रयास किया गया किंतु उस स्थान पर गहराई अधिक होने से दोनों की डूब कर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम वासियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को नदी से निकाला तथा इन युवाओं की आकस्मिक मौत से संपूर्ण ग्राम परिसर में शोक का वातावरण फैल गया।

इस घटना की जानकारी गोंदिया ग्रामीण पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ग्रामीण सचिन म्हात्रे द्वारा की जा रही है ।तथा गोंदिया के तहसीलदार शमशेर पठान भी इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे।

Share Post: