58 करोड़ ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में क्रिकेट बुकिंग के 16 करोड़ की नगदी 12 किलो सोने के बिस्कुट 294 किलो चांदी जप्त नागपुर क्राइम ब्रांच ने जारी किया फाइनल आंकड़ा, 26 करोड़ 83 लाख की कुल संपत्ति जप्त

बुलंद गोंदिया। नागपुर के व्यवसायी के साथ ऑनलाइन गेम धोखाधड़ी मामले में गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोन्टु नवरतन जैन के निवास स्थान पर शनिवार 22 जुलाई को नागपुर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई की गई थी जिसमें क्राइम ब्रांच द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 16 करोड रुपए की नगदी 12 किलो के सोने के बिस्कुट व जेवरात 294 किलो चांदी इस प्रकार कुल 26 करोड़ 83 लाख का नगद व जेवरात जप्त किए गए।

गौरतलब है की गोंदिया के क्रिकेट बुकी व ऑनलाइन गेम संचालक अनंत उर्फ सोन्टु नवरतन जैन द्वारा नागपुर के एक व्यवसायी के साथ ऑनलाइन गेम के माध्यम से 58 करोड रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आने पर नागपुर पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच व साइबर सेल के संयुक्त दल द्वारा गोंदिया के निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की उपरोक्त करवाई शनिवार 22 जुलाई की सुबह शुरू की गई थी जो देर रात 12:30 बजे तक चली।
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच द्वारा 23 जुलाई को जारी किए गए अपने फाइनल रिपोर्ट के अनुसार 16 करोड रुपए की नगदी, 12 किलो के सोने के बिस्किट व जेवरात तथा 294 किलो चांदी कीजप्ती हुई है जिसका कुल कीमत 26 करोड़ 83 लाख बताया गया है।

करोड़ों की नगदी राशि व किलों में सोने-चांदी देखकर पुलिस टीम अवाक

गोंदिया शहर के मुख्य बाजार परिसर में कुर्तेवाले के रूप में पहचाने जाने वाले व्यापारी जैन बंधु द्वारा इतना बड़ा क्रिकेट बुकिंग व ऑनलाइन गेम का व्यापार किया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के साथ ही घर से पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की नगदी वह किलो के हिसाब से सोने चांदी पाए जाने पर नागपुर से पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम भी अवाक रह गई। व नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलाना पड़ा।

मामले की गहराई से जांच होने पर सैकड़ो करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति का भी हो सकता है खुलासा

गत अनेक वर्षों से क्रिकेट बुकिं का कार्य कर रहे अनंत उर्फ सोन्टु नवरतन जैन के निवास स्थान पर ही छापामार करवाई में करोड़ों रुपए की नगद राशि व किलो के हिसाब से सोना चांदी बरामद किया गया है।
उपरोक्त मामले में बड़ी जांच एजेंसियों द्वारा गहराई से जांच किए जाने पर गोंदिया जिले में ही सैकड़ो करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियों व अन्य स्थानों से नगद राशि बड़े पैमाने पर बरामद होने की भी चर्चा शहर में चल रही है।
इसके साथ ही शहर में चल रही चर्चा के अनुसार नागपुर ,रायपुर व अन्य महानगरों वह अन्य स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर चल अचल संपत्ति मौजूद है।

गोंदिया पुलिस विभाग पर लग रहा प्रश्न चिन्ह

गोंदिया शहर में इतने बड़े पैमाने पर क्रिकेट बुकी वह ऑनलाइन गेम का व्यवसाय कर सैकड़ो करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति व नगद राशि जमा करने वाले सोन्टु नवरतन जैन की जानकारी क्या गोंदिया जिला पुलिस को नहीं है। क्या कभी उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई या सब मैनेज है।
इस प्रकार की चर्चा छापामार कारवाई होने के पश्चात जब करोड़ों रुपए की नगद राशि व किलो के हिसाब से सोने चांदी जप्त हुए तो संपूर्ण शहर में गोंदिया शहर पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दिया। इसके साथ ही गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच पर भी प्रश्न उठाने लगे हैं क्योंकि आईपीएल व क्रिकेट के दौरान बड़े पैमाने पर गोंदिया बुकियों का हब बन चुका है।
आईपीएल के दौरान गोंदिया शहर में बालाघाट पुलिस द्वारा भी छापामार कारवाई कर एक बड़ी होटल से एक बड़े क्रिकेट बुकिंग को गिरफ्तार किया गया था जिसकी भनक गोंदिया पुलिस को भी नहीं थी क्या यह संभव है की गोंदिया पुलिस की छत्रछाया के बिना इतना बड़ा रैकेट आसानी से अपना अवैध व्यवसाय चल रहा है।
आरोपी सोन्टु जैन अब भी फरार
पुलिस की छापामार कार्रवाई के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी सोन्टु जैन अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
चल रही चर्चा के अनुसार वह या तो दुबई चला गया है या किसी महानगर में छुपा हुआ है।

Share Post: