बुलंद गोंदिया। गोंदिया से आमगांव के महामार्ग का निर्माण कार्य बार्बरीक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें गोंदिया आमगांव मार्ग पर स्थित पांगोली नदी की पुलिया का निर्माण कार्य 1 वर्ष के बावजूद अधूरा है। जिसके चलते डायवर्सन मार्ग बनाया गया है किंतु पहली बारिश में ही रास्ता खस्ताहाल होने से प्रशासन द्वारा सावधानी के तौर पर मार्ग बंद किया गया जिससे गोंदिया आमगांव आवागमन करने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि गोंदिया आमगांव मार्ग पर जिला परिषद कार्यालय के समीप पांगोली नदी की पुलिया के निर्माण के चलते डायवर्सन मार्ग बनाया गया किंतु पहली बारिश में ही डायवर्सन मार्ग की हालत खस्ता होने से प्रशासन द्वारा एतीहात के तौर पर भारी वाहनों व आवागमन के लिए मार्ग को बंद किया गया जिससे गोंदिया आमगांव का मुख्य मार्ग बंद हो गया।
बार्बरीक कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही
गोंदिया आमगांव के महामार्ग का निर्माण बार्बरीक कंस्ट्रक्शन द्वारा गत 2 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे से बहने वाली पांगोली नदी के पुलिया का निर्माण कार्य 1 वर्षों से किया जा रहा है। इस 1 वर्ष के दौरान गोंदिया आमगांव मार्ग पर परिवहन के लिए पर्याई मार्ग का निर्माण किया गया किंतु पहली बारिश में ही मार्ग की हालत खस्ता होने से कभी भी किसी भी प्रकार का हादसा घटित हो सकता है।
जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा एतिहात के तौर पर रविवार 9 जुलाई को भारी वाहन व यातायात के लिए मार्ग को बंद किया गया।
जिससे उपरोक्त मार्ग पर गोंदिया आमगांव आवागमन करने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष यह है कि उपरोक्त मार्ग से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी लगी हुई है।
पर्यायी मार्ग की व्यवस्था
गोंदिया आमगांव का मुख्य मार्ग पांगोली नदी की पुलिया के डायवर्सन का मार्ग खराब होने के चलते बंद किए जाने के पश्चात तुमखेड़ा खुर्द से होते हुए आमगांव जाने के लिए पर्यायी मार्ग प्रशासन द्वारा सुरु कर उस मार्ग को उस मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया गया है।
8 व 9 जुलाई की मामूली बारिश से ही पर्याय मार्ग की हालत खराब
जिले में 8 व 9 जुलाई को हुई बारिश के चलते पांगोली नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जिससे पर्यायी मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई।
पहली बारिश में ही इस प्रकार होने से बारिश के चार मा ह में अधिकांश समय मार्ग बंद रहने की संभावना जताई जा रही है।
जिसके लिए जिम्मेदार कौन इस पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है जिले के नागरिकों को होने वाली इस परेशानी के लिए बार्बरीक कंस्ट्रक्शन कंपनी जिम्मेदार या प्रशासन जिन्होंने बारिश के पूर्व इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से हल नहीं किया।