बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की महत्वपूर्ण सभा राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांसद प्रफुल्ल पटेल के राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के पश्चात गोंदिया शहर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू की गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चयन होने से गोंदिया भंडारा जिले के लिए गौरव का गौरव की बात है। जिनके गोंदिया शहर में प्रथम आगमन होने पर उनके भव्य स्वागत की जिम्मेदारी सभी की है।
साथ ही गोंदिया शहर के प्रत्येक वार्ड प्रत्येक बूथ पर क्रियाशील सदस्य कार्यकर्ताओं की समिति के माध्यम से नए लोगों को जोड़ने का कार्य राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाए तथा प्रत्येक वार्ड समिति व संगठन मजबूत करने का काम राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति ने की जाए इस पर भी सविस्तार चर्चा की गई।
आयोजित सभा में राजेंद्र जैन, गंगाधर , नरेश माहेश्वरी, विनोद हरिणखेडे, वीरेंद्र जैस्वाल, अशोक सहारे, केतन तुरकर, मनोहर वालदे, श्रीमती माधुरी नासरे , सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, सतीश देशमुख, मालती कापसे, हेमंत पंधरे, राजू एन जैन, चंद्रकुमार चुटे, वेनेश्वेर पंचबुद्धे, मयूर जडेजा, भगत ठकरानी, दीपक पटेल, मोहन पटले, खालिद पठाण, विनायक खैरे, आनंद ठाकूर, लक्ष्मीचंद रोचवणी, माधवदास खटवाणी, हरिराम आशवाणी, राजेश कापसे, विनायक शर्मा, रमेश कुरील, संदीप पटले, प्रितपाल होरा, सैय्यद इकबाल, विष्णू शर्मा, कुंदा दोनोडे, मामा बनसोड, एकनाथ वाहिले, सौरभ रोकडे, उमेश्वरी चुटे, रमण उके, नागो सरकार, विक्रम बहेलिया, शैलेश वासनिक, राज शुक्ला, लव्ह माटे, विशाल ठाकूर, टी. एम. पटले, दर्पण वानखेडे, झणकलाल ढेकवार, तुषार उके, कपिल बावनथडे, सोनू मोरकर, प्रमोद कोसरकर, रौनक ठाकूर, हर्षवर्धन मेश्राम, दुलीचंद मेश्राम, आकाश मेश्राम, निलेश मेश्राम, गौरव शेंडे, सुरेश दुरुगकर, रिजवान शेख, मंगेश शेंडे, श्रेयश खोब्रागडे, दर्पण मेश्राम, प्रदीप ठवरे, सबिल कुरेशी, जयेश जांभुळकर, लक्षमिकांत डहाट, शरभ मिश्रा, मोनू मेश्राम, अरमान जैस्वाल, मुकेश कनोजिया, कुणाल बावनथडे, तोमीचंद कापसे जी, वामन गेडाम सहित शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।