बुलंद गोंदिया।(संवाददाता आमगांव) – प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाले मार्ग पहले उत्कृष्ट दर्जे के होते थे जिसकी सराहना संपूर्ण महाराष्ट्र में गोंदिया जिले की होती थी किंतु अब अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते मार्ग का निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है। इसी के तहत आमगांव से पाऊलदौना की ओर जाने वाला मार्ग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण किया गया था किंतु कम समय में ही मार्ग की घटिया स्थिति सामने आ चुकी है तथा बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण होने के साथ ही प्रतिदिन दुर्घटना घटित हो रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों का निर्माण उत्कृष्ट तरीके से किया जाता था। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को मुख्यालय स्थान पर आवागमन करने हेतु काफी आसानी होती थी, किंतु अब गोंदिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण होने वाले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्गों का निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है।
जिससे इसकी पोल आये दिन खुल रही है एक समय में गोंदिया जिला राज्य में इस योजना में प्रथम क्रमांक पर था किंतु अब अधिकारियों की भ्रष्टाचार नीति के चलते मार्गो का निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है। औरअब सिर्फ अधिकारियों की नजर क्वालिटी पर कम कमीशन पर अधिक टिकी हुई है।
इसी प्रकार का एक मामला आमगांव तहसील में सामने आया है जिसमें आमगांव रेलवे स्टेशन रोड तपन गैस एजेंसी के सामने से तकरीबन 5 किलोमीटर का मार्ग पाऊलदौना जाता है। इस मार्ग से कुम्हारटोली चौकव्हाया तिगांव, बघेडा मांडोदेवी एवं तुमसर, तेढा, चोपा,आदि ग्रामों को जोड़ता है।
साथ ही शिव मंदिर, लक्ष्मणराव मानकर कॉलेज, जिला परिषद जूनियर कॉलेज, महादेव पहाड़ी, वेयरहाउस आदि महत्वपूर्ण स्थानों के लिए भी आवागमन होता है, किंतु उपरोक्त मार्ग का घटिया निर्माण किए जाने के चलते कुछ ही माह में मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण हो गए व मार्ग की गिट्टी निकल गयी है।
जिससे दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं साथ ही कुछ दिनों पूर्व ही निर्माण किया गया मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाना वह निर्माण की अवधि में मार्ग का मेंटेनेंस नहीं होना यह अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर संदेह निर्माण कर रहा है।
उपरोक्त निर्माण कार्य की विभागीय जांच करने की मांग परिसर के नागरिकों द्वारा जनप्रतिनिधि व संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से की है।
देखना है कि दोषी कांट्रेक्टर व संबंधित अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होंगी।