अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई पूर्व जिप सदस्य श्रीचंद रोहड़ा की घटनास्थल पर मौत गोंदिया -कोहमारा मार्ग बन रहा काल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया कोहमारा मार्ग पर ग्राम भड़गा के समीप 19 मई शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे के दौरान अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई इस दुर्घटना में गोंदिया निवासी व पूर्व जिप सदस्य श्रीचंद रोहड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन के अनुसार सिंधी कॉलोनी निवासी व्यवसाई व पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीचंद रोहड़ा अपने कार्य के चलते गोरेगांव से कोहमारा की ओर जा रहे थे इसी दौरान सुबह 9:30 बजे के दौरान ग्राम भड़गा के समीप जनाटोला पेट्रोल पंप के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वह रोहड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना होते ही मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई वह कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ तथा इसकी जानकारी गोरेगांव पुलिस थाने को दी गई गोरेगांव पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को गोरेगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में शव विच्छेदन के लिए भेजा तथा मामले की जांच शुरू की।

Share Post: